शादी के कुछ साल बाद अगर रिश्ता टूटता है तो इसके लिए शायद हालात और दोनों पार्टनर्स जिम्मेदार होते हैं, फिर भी कई बार तलाक के बाद एक को उसके लिए ज्यादा जिम्मेदार ठहराया जाता है. कई बार तो रिश्ता टूटने के बाद फीमेल पार्टनर के कैरेक्टर पर भी सवाल उठने लगते हैं. खासकर, अगर सेलेब्स इस तरह की सिचुएशन से गुजरते हैं तो सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों की आलोचनाएं भी झेलने पड़ती है. बीते कुछ दिनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. तलाक की खबरों के बीच धनश्री को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन उनके अलावा कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्हें रिश्ता टूटने के लिए न सिर्फ जिम्मेदार ठहराया गया, बल्कि कैरेक्टर पर कीचड़ उछालते हुए उन्हें ट्रोल भी किया गया.
धनश्री वर्मा
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलगाव की खबरें सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके लिए लोग न सिर्फ धनश्री वर्मा को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं, बल्कि उनके कैरेक्टर पर भी उंगलियां उठाई जा रही हैं. इतनी ट्रोलिंग के बाद आखिरकार धनश्री ने पोस्ट शेयर कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है. यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों पर धनश्री वर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कैरेक्टर पर उंगली उठाने वालों को लगाई फटकार, कहा- मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझना (Dhanashree Verma Breaks Silence Amid Divorce Rumours With Yuzvendra Chahal, Slams Trolls: My Silence Is Not A Sign Of Weakness)
नताशा स्टेनकोविक
पिछले साल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के सेपरेशन की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि दोनों ने तलाक से पहले चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन उस दौरान हर कोई नताशा पर सवाल उठा रहा था. सोशल मीडिया पर नताशा को न सिर्फ जमकर ट्रोल किया गया, बल्कि उनकी जमकर आलोचना भी की गई.
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ की लेडी सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने जब तलाक लेने का फैसला किया तो एक्ट्रेस को शादी तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने तो यह तक कह डाला था कि सामंथा तलाक के एवज में मोटी एलिमनी ले रही हैं, लेकिन फिर बाद में नागा चैतन्य की फैमिली वालों ने साफ किया कि एक्ट्रेस ने एक भी पैसा नहीं लिया है.
संजीदा शेख
आमिर और संजीदा शेख का जब तलाक हुआ था, तब हर किसी ने उन पर किसी और के साथ अफेयर होने का इल्जाम लगाया था. आमिर से तलाक के दौरान संजीदा के कैरेक्टर पर न सिर्फ उंगली उठाई गई, बल्कि सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था.
मलाइका अरोड़ा
सलमान खान के भाई अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने कई साल पहले तलाक ले लिया था. दोनों के तलाक की खबरों ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी, लेकिन उस दौरान मलाइका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. मलाइका को लोगों ने गोल्ड डिगर तक कह दिया था. यह भी पढ़ें: अगस्त्य के लिए हार्दिक पंड्या अभी भी फैमिली है… नताशा स्टेनकोविक बोली, तलाक के बाद भी बेटे को एक्स हसबैंड की जरूरत (Natasa Stankovic Says Hardik Pandya Still Family For Agastya Called Son Need Ex Husband After Divorce)
सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को कई साल हो चुके हैं. तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन भी कर चुके हैं, लेकिन जब दोनों का तलाक हुआ था को सुजैन को काफी मोटी एलिमनी मिली थी, जिसकी वजह से उन्हें गोल्ड डिगर कहकर काफी ट्रोल किया गया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)