बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो फिल्मों में आने से पहले किसी न किसी हेल्थ कंडीशन से गुजर चुके हैं. हालांकि उन्होंने अपनी हेल्थ कंडीशन का न सिर्फ सामना किया, बल्कि इलाज करवाकर वो उससे ठीक भी हुए और जब पर्दे पर आए तो उन्होंने अपने टैलेंट से धमाल मचा दिया. उन्हीं सितारों में से एक हैं ऋतिक रोशन (Hritik Roshan), जिनकी हेल्थ कंडीशन को देखकर कभी डॉक्टरों ने कहा था कि ये कभी डांस नहीं कर पाएगा, लेकिन आज हर कोई उनके डांस मूव्स का दीवाना है. आइए जानतें है ऋतिक रोशन से जुड़ी कुछ रोमांचक बातें…
दरअसल, जब ऋतिक रोशन 21 साल के थे, तब डॉक्टरों को जांच से पता चला कि वे स्कोलीओसिस नाम की समस्या से पीड़ित हैं, जो रीढ़ की हड्डी से जुड़ी एक विकृति है. उस दौरान डॉक्टरों ने कह दिया था कि ऋतिक कभी डांस नहीं कर पाएंगे. यह भी पढ़ें: ‘स्त्री 2’ हिट होते ही श्रद्धा कपूर ने लिया ऋतिक रोशन का अपार्टमेंट, जल्दी ही होंगी इस नए घर में शिफ्ट, अब बन जाएंगी अक्षय कुमार की पड़ोसन (Shraddha Kapoor to Move into Hrithik Roshan’s House After Super Success of Stree 2, Set To Become Akshay Kumar’s Neighbour)
आपको बता दें कि उन्हें हकलाने की भी बीमारी थी, जिसे ठीक करने के लिए एक्टर ने स्पीच थेरेपी की मदद ली थी. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्कोलीओसिस पर कई रिसर्च पेपर पढ़े और अपनी बॉडी की फिटनेस और स्टैमिना पर काम किया, फिर जब उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया तो उन्हें सबसे फिट एक्टर का तमगा भी मिला.
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और एक्टर रातोंरात स्टार बन गए. फिल्म में उन्होंने 'एक पल का जीना फिर…' गाने पर ऐसा डांस किया कि लोग उनके डांस मूव्स के दीवाने हो गए. उन्होंने अपने डांस से डॉक्टरों की बातों को झूठा साबित कर दिया और आज भी लोग उनके डांस के दीवाने हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऋतिक रोशन को बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक माना जाता है. 'एक पल का जीना',' धूम मचाले' और 'बैंग-बैंग' जैसे सॉन्ग्स में उन्होंने ऐसे डांस मूव्स दिखाए हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. एक्टर को हिप-हॉप से लेकर सालसा जैसी कई डांस शैलियों में महारथ हासिल हैं.
बता दें कि ऋतिक रोशन ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले पिता राकेश रोशन की फिल्मों के सेट पर कई साल काम किया था. वो अपने पिता के सेट पर फर्श पर झाडू भी लगाते थे और फिल्म स्टार्स को चाय भी पिलाते थे. उन्हें कविताओं से भी गहरा लगाव है, गुलजार की कविताओं को पसंद करने वाले एक्टर खुद भी कविताएं लिखने का शौक रखते हैं.
बताया जाता है कि बचपन से ही ऋतिक रोशन एस्ट्रोनॉट बनने का सपना देखा करते थे, उन्हें अंतरिक्ष, चांद और सितारों के रहस्य को जानने में काफी दिलचस्पी थी, इसलिए वे मां के साथ अक्सर तारामंडल घूमने जाते थे, लेकिन उनकी किस्मत में एक्टर बनना लिखा था और उनके पिता राकेश रोशन ने ही उनके अंदर छिपे कलाकार को पहचाना, फिर उन्हें ‘कहो ना प्यार है’ में काम करने का मौका दिया. यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान के तलाक लेने के 10 साल बाद जायद खान ने तोड़ी चुप्पी, ऋतिक के बारे में कही ये बात (Zayed Khan Break His Silence On Hrithik Roshan-Sussanne Khan Divorce After 10 Years)
गौरतलब है कि 10 जनवरी 1974 को मुंबई में जन्में ऋतिक रोशन अपने दमदार अभिनय और डांस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक के अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया है. ऋतिक रोशन ने ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘धूम 2’, ‘जोधा-अकबर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.