Close

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ के ‘भीखू महात्रे’ के रोल की तैयारी करते समय उन्होंने लड़की को कैसे डराया था, कितना डर थी वो- मनोज बाजपेई ने किया खुलासा (Manoj Bajpayee Reveals How He Scared Girl While Preparing For Bhiku M hatre Role In Ram Gopal Varma Satya)

हाल ही में मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कि फिल्म 'सत्या' (Movie Satya) में गैंगस्टर भीखू म्हात्रे (Gangster Bhiku Mahtre) का किरदार निभाने के लिए वे किस तरह बिहेव करते थे.

बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेई की फिल्म सत्या 17 जनवरी को एक बार फिर से सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है. मनोज बाजपेई के करियर में मील का पत्थर साबित हुई सत्या के मेकर राम गोपाल वर्मा हैं. फिल्म 'सत्या' में मनोज बाजपेई ने भीखू म्हात्रे नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया था.

हाल ही में मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने इस बात का खुलासा कि उन्होंने इस आइकॉनिक रोल को निभाने के लिए किस तरह की मानसिक तैयारी की थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कि वे इस किरदार में इतने गहरे डूब गए थे कि उन्होंने एक लड़की को डरा दिया था.

मिड डे को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया- मैं एक दुकान के अंदर जा रहा था. सामने से एक लड़की आ रही थी. मैं अपने में इस कदर डूबा हुआ था कि मुझे बिल्कुल भी ये ध्यान नहीं था कि सामने दरवाजे से कोई बाहर आ रहा है. कांच का दरवाजा था और मैं भी बस धड़धड़ाते हुए दुकान में घुस गया. मेरे दिमाग में बस एक गैंगस्टर का किरदार चल रहा था. मैं हमेशा भीखू म्हात्रे के बारे में ही सोचता रहता था.

अंदर जाते समय मैं उस लड़की से टकरा गया था. उसने एक्सक्यूज मी? भी कहा. लेकिन मुझे नहीं पता. तभी मैंने उसकी ओर देखा और मुझे. उसकी आंखों में डर दिखा. हम दोनों लगभग 10 सेकंड तक एक-दूसरे को देखते रहे. मैं उसकी आंखों में डर को साफ देख सकता था. अचानक वह मुड़ी और तेजी से भाग गई. उस समय मेरे किरदार को लेकर मेरी यह मानसिक स्थिति थी.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही. यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Share this article