टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा. टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया में बुरी फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली इंडिया लौटते ही अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) संग वृंदावन (Virat Kohli and Anushka Sharma visits Vrindavan) पहुंचे, जहां उन्होंने श्री प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj ji) के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लिया. वृन्दावन से अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ उनके दोनों बच्चे बेटा अकाय (Akaay) और बेटी वामिका (Vamika) भी उनके साथ थे. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद जी महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम करके उनका आशीर्वाद (Virat-Anushka seek blessings of Premanand Maharaj) लिया. इस दौरान प्रेमानंद जी महाराज से दोनों ने खूब सारी बातें भी की. प्रेमानंद महाराज ने इस मौके पर विराट को शॉल और अनुष्का को एक चुनरी पहन कर दोनों को सम्मानित भी किया गया.
बातों बातों में अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से एक खास चीज भी मांग ली. उन्होंने कहा, ''पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कई सवाल थे तो मुझे लगा पूछूंगीं लेकिन जो वहां सब बैठे थे उन्होंने भी कुछ ना कुछ वैसे ही सवाल कर लिए थे. और जब हम आपके यहां आने का विचार कर रहे थे तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी."
इस पर महाराज जी कहते हैं, "हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे है. ये एक खेल से ही पूरे भारत को प्रसन्न कर देते हैं. इनके जीतने पर पूरे भारत में पटाखे जलते हैं और आनंद मनाया जाता है. ये भी तो उनकी साधना है. इनको भगवान ने खेल सेवा दी है." अनुष्का ने इस दौरान प्रेमानंद महाराज से बहुत ही खास चीज मांग ली. उन्होंने कहा, "मुझे बस प्रेम भक्ति दे दो महाराज जी." इस पर वह कहते हैं, "बहुत बहादुर हैं ये लोग, इतना सम्मान पाने के बाद भक्ति की ओर अग्रसर होना बहुत बड़ी बात होती है." बता दें कि कोहली इससे पहले भी प्रेमानंज महाराज से मिल चुके हैं.
विराट और अनुष्का अक्सर ही स्प्रिचुअल जर्नी पर दिखाई देते हैं. इससे पहले भी कपल को उनके बच्चों के साथ उत्तराखंड के कैंची धाम में देखा गया था, जहां वो नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.