Close

‘अगर मेरी उम्र थोड़ी कम होती तो…’ जब संजय दत्त ने इस टॉप एक्ट्रेस को अपनी चौथी पत्नी बनाने की जताई इच्छा, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (‘If I Had Been a Little Younger…’ When Sanjay Dutt Expressed His Desire to Make This Top Actress His Fourth Wife, You Will be Surprised to Know The Name)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) की प्रोफेशनल लाइफ काफी शानदार रही है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही ज्यादा विवादित रही है. संजय दत्त का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा, उनकी लाइफ पर बकायदा फिल्म भी बनी है, जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़ी कई पहलुओं को दिखाया गया है. असल जिंदगी में उन्होंने तीन शादियां की हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो चौथी शादी करने की भी ख्वाहिश जता चुके हैं और वो भी बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस के साथ… आप भी उस एक्ट्रेस का नाम जानकर दंग रह जाएंगे.

अपनी रियल लाइफ में तीन शादियां करने वाले संजय दत्त के एक स्टेटमेंट ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, कुछ समय पहले उन्होंने बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस को अपनी चौथी पत्नी बनाने की ख्वाहिश जताई थी. अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर वो एक्ट्रेस कौन है तो हम आपको बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं. यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर के साथ पदयात्रा में शामिल हुए संजय दत्त, लहराया भगवा ध्वज, बाबा को लेकर कह दी बड़ी बात: महाराज फिल्मों में आ जाएं तो गोल हो जाएगा सबका डिब्बा (Sanjay Dutt Joins Bageshwar Baba Dhirendra Shastri’s Padyatra, Holds Bhagwa Flag, Praises Baba, Call Him Younger Brother And Guru Ji)

बता दें कि बॉलीवुड शादीज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुराने इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा था कि 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' के फेमस डांस नंबर चोली के पीछे में माधुरी दीक्षित के लिए दीपिका पादुकोण एक आइडियल रिप्लेसमेंट होंगी.

एक्टर यहीं नहीं रुके, उन्होंने 'कल्कि 2898 एडी' में दमदार भूमिका निभाने वाली दीपिका पादुकोण की सुंदरता की दिल खोलकर तारीफ भी की. इसके साथ ही उन्होंने दीपिका के साथ शादी की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि अगर मेरी उम्र थोड़ी कम होती तो मैं दीपिका पादुकोण को अपनी चौथी बीवी बना लेता. हालांकि एक्टर ने ये मजाक में कहा था.

बता दें कि रेडिट पर संजय दत्त के इस इंटरव्यू का एक थ्रेड वायरल हुआ है, जिसके बाद कुछ लोग जहां मजाकिया अंदाज में चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने एक्टर को ट्रोल करना भी शुरु कर दिया है.

संजय दत्त की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी अभिनेत्री ऋचा शर्मा से की थी, लेकिन साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने साल 1998 में रिया पिल्लई से शादी की थी, लेकिन 2008 में उनका तलाक हो गया. साल 2008 में उन्होंने मान्यता दत्त से शादी की, जिसके बाद दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने. यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने अपने बच्चों शाहरान और इकरा को किया बर्थडे विश, अनसीन फोटोज से साथ शेयर किया दिल को छू लेने वाला पोस्ट (Sanjay Dutt Wished His Children Shahraan and Iqra on Their Birthday, Shared a Heart Touching Post With Unseen Photos)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त को आखिरी बार तेलुगु फिल्म 'डबल इस्मार्ट' में देखा गया था. अब जल्द ही वो फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे, जो 6 जून को रिलीज होगी. इसके अलावा भी संजय दत्त के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वो दमदार भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

Share this article