क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पिछले कई दिनों से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों जल्दी ही तलाक (Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma divorce) ले सकते हैं. युजवेंद्र और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. क्रिकेटर ने अपनी शादी और सगाई की फोटोज भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं. हालांकि कपल ने अब तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन अब पहली बार धनश्री वर्मा ने इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी (Dhanashree Verma Breaks Silence) तोड़ी है और ऐसी खबरें लिखने वालों को फटकार लगाई है.
धनश्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट (Dhanashree Verma cryptic post) शेयर की है और ट्रोलर्स को अपने अंदाज में रिप्लाई दिया है. उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल थे. जिस बात ने सच में सबसे ज्यादा परेशान किया वह है बिना फैक्ट चेक किए गए बेसलेस और मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठाने वाले फेसलेस ट्रोल्स द्वारा फैलाई गई नफरत, जो मेरे इमेज को खराब कर रहे हैं."
धनश्री वर्मा ने आगे लिखा, "मैं अपने करियर के जिस मुकाम पर हूं, वहां तक पहुंचने के लिए मैंने सालों कड़ी मेहनत की है. मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझिए, यह मेरी ताकत का प्रमाण है. सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाना आसान है, लेकिन किसी दूसरे के साथ आगे बढ़ने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है. मैं सच्चाई के साथ आगे बढ़ते रहने का फैसला किया है और सच को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं होती."
बता दें कि पिछले कई दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों के बीच तलाक होने की खबरों ने सनसनी मचा रखी है. इस मामले में कभी धनश्री को उंगली उठाई जा रही है और उनके अफेयर्स की बातें की जा रही हैं तो कभी युजवेंद्र चहल को निशाना बनाया जा रहा है. और अब पहली बार धनश्री ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है.