Close

वरुण धवन ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा लग्ज़री अपार्टमेंट, करोड़ों में चुकाई कीमत, बेहद आलीशान होगा उनका नया घर (Varun Dhawan And Natasha Dalal Buys New Luxury Apartment In Juhu For Whoping Price Of 44 Crore)

वरुण धवन (Varun Dhawan) की हाल ही में फिल्म बेबी जॉन (Baby John) रिलीज हुई थी. 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी उनकी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन दर्शकों को ये फिल्म खास पसंद नहीं आई और रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म फ्लॉप हो गई. भले ही  वरुण धवन की फिल्म फ्लॉप हो गई हो, लेकिन पर्सनल लाइफ में उनके अचीवमेंट में एक और एडिशन हो गया है. वरुण ने मुंबई में नया लग्ज़री अपार्टमेंट (Varun Dhawan Buys New Luxury Apartment) खरीद लिया है.

जी हां वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी वाइफ नताशा दलाल (Natasha Dalal) अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में हैं. कपल ने मुंबई के पॉश इलाके में नया अपार्टमेंट खरीदा है. उनका ये नया लग्जरी अपार्टमेंट जुहू एरिया में है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. बताया जा रहा है कि वरुण धवन के इस अपार्टमेंट की कीमत 44.52 करोड़ है. रिपोर्ट के अनुसार कपल ने ये दिल नए साल से पहले 3 दिसंबर, 2024 को किया है, जिसके लिए उन्होंने 2.67 करोड़ स्टैंप ड्यूटी चुकाई है.

वरुण धवन की ये प्रॉपर्टी एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में 7 वें फ्लोर पर स्थित है. 5112 स्क्वेयर फीट में फैले उनके इस नए अपार्टमेंट में 4 कार पार्किंग भी है. ये प्रॉपर्टी सेलिब्रिटी रेसिडेंट्स और लग्ज़री होम्स के लिए जानी जाती है, जिसकी कीमत 87089 रुपए पार्टी स्क्वेयर फीट है. 

बता दें कि पहले चर्चा थी कि वरुण धवन और नताशा ऋतिक रोशन का जुहू वाला घर किराए पर ले रहे हैं, जिसके लिए वो 8 लाख रुपए हर महीने किराया चुकाएंगे. खबर थी वो अपनी बेटी लारा के साथ इस घर में शिफ्ट होंगे.

Share this article