Close

#HBD Bipasha Basu: बर्थडे पर करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु पर लुटाया ढेर सारा प्यार, ‘स्वीट किस’ देकर किया वाइफ को विश (Bipasha Basu Receives Sweet Kiss From Husband Karan Singh Grover On Birthday)

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) आज 7 जनवरी 2025 को अपना जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. इस अवसर पर एक्ट्रेस के हसबैंड करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने उनपर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए हार्टवार्मिंग पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

हाल ही में फाइटर एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाइफ और पॉपुलर एक्ट्रेस बिपाशा बसु को भी बर्थडे विश किया है. एक्टर ने अपनी दोनों की बहुत प्यारी सी सेल्फी शेयर की है.

कपल की ये सेल्फी फोटो मालदीव्स वेकेशन की है. इस रोमांटिक फोटो में करण अपनी एक्ट्रेस के गले पर किस कर रहे हैं. बिपाशा के प्यारी सी स्माइल में उनकी खुशी झलक रही है. बिपाशा ने अपना हाथ हसबैंड की चेस्ट पर रखा हुआ और मुस्कुराती हुई कैमरे के तरफ पास दे रही है.

रोमांटिक फोटो शेयर करने के साथ ही करन सिंह ने बिपाशा के लिए दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है - हैप्पी बर्थडे माय लव. तुम्हें अपनी लाइफ के हर पल वो सब खुशियां मिले, जो तुम चाहती हो. मेरी विश है कि भगवान तुम्हें तुम्हारे आसपास मौजूद सभी लोगों से कहीं ज़्यादा प्यार दे। मैं चाहता हूँ कि भगवान तुम्हें जीवन के हर क़दम में असीम समृद्धि प्रदान करें.

एक्टर ने बिपाशा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा - आप जैसे हैं उसके लिए धन्यवाद. आप हमेशा हर चीज का सबसे अच्छा हिस्सा हैं और रहेंगे. हैप्पी बर्थडे माय बेबी.

Share this article