मॉडल, टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रह चुकीं सना खान के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है. वो दोबारा मां (Sana Khan and welcomes second child) बन गई हैं. सना ने अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद (Husband Anas Saiyad) के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत (Sana Khan is blessed with a baby boy) किया है. और ये गुड न्यूज उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सना ने 6 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपने दूसरे बेटे के आने की अनाउंसमेंट (Sana Khan Shares good news on social media) की. उन्होंने एक क्यूट सा वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें बेबी बॉय हुआ है. वीडियो के कैप्शन में सना ने लिखा है, "अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है. वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स." सना के दूसरे बेटे का जन्म 5 जनवरी को हुआ है.
इसके अलावा, सना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी डाला है, जिसमें उनके पति मुफ्ती अनस सईद अपने बेटे को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं. मुफ्ती अनस ने बेटे के कान में पहली नमाज पढ़ी और उस पर प्यार लुटाते नजर आए. उनका बड़ा बेटा तारिक भी छोटे भाई को लाड़ करता दिखा. हालांकि इस वीडियो में सना दिखाई नहीं दीं, लेकिन उन्होंने ये ज़रूर शेयर किया कि डिलीवरी के बाद उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है.
पिछले व्लॉग में सना खान ने बताया था कि वे अपने दूसरे बच्चे का नाम किस अक्षर से रखेंगी. उन्होंने बताया था कि अगर वो बेटी के पेरेंट्स बनते हैं तो उसका नाम F, Z या K से होगा और अगर वे बेटे के पेरेंट्स बनते हैं तो उसका नाम T, K या M से रखेंगे.
सना के इस पोस्ट पर उनके फ्रेंड्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स कर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
सना ने अक्टूबर 2020 में अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट करके सबको चौंका दिया था. इसके एक महीने बाद ही सना ने साल गुजरात के बिजनेसमैन और इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सईद से सूरत में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद कपल ने पहले बेटे को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने तारिक जमील रखा था. अब दूसरे बेटे के पैरेंट्स बनकर कपल बेहद खुश है.