बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) फिलहाल पर्दे से दूर हैं और वो अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और अपनी बेटी देवी के साथ फैमिली लाइफ के हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की जोड़ी कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपल की वजह से एक बार सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को भारी नुकसान झेलना पड़ा था. मीका सिंह ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए इसकी हैरान करने वाली वजह भी बताई है.
इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर मीका सिंह ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म भी बनाई है. साल 2020 में आई फिल्म 'डेंजरस' को मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया था, जिसमें करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु लीड रोल में नजर आए थे. यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु- करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लाडली के साथ किया ग्रैंड क्रिसमस सेलिब्रेशन, शेयर को तस्वीरें, देवी के परफेक्ट पाउट ने जीता दिल (Inside Pics From Bipasha Basu-Karan Singh Grover’s Grand Christmas Celebration, Bipasha’s Daughter Devi’s Perfect Pout Steals Hearts)
मीका सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करना उनके लिए अच्छा एक्सपीरियंस नहीं था. सिंगर के मुताबिक, दोनों ने सेट पर काफी ड्राम क्रिएट किया था. एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए मीका ने कहा कि वो करण सिंह ग्रोवर को न्यूकमर के तौर पर कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिल्म में बिपाशा भी आ गई थीं.
उन्होंने कहा ये बजट से ज्यादा नहीं था, लेकिन उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस भयानक था. इस घटना को विस्तार से बताते हुए मीका ने कहा मैंने फिल्म बनाई 'डेंजरस'. मैंने 50 लोगों की टीम को शूट करने के लिए लंदन भेजा. उन्होंने बताया कि शेड्यूल एक महीने का था, लेकिन ये 2 महीने तक के लिए बढ़ गया.
उसी दौरान करण और बिपाशा ने बहुत ड्राम क्रिएट किया. दोनों शादीशुदा थे, इसलिए मैंने उनके लिए सिंगल रूम बुक किया, लेकिन वो लोग अलग-अलग कमरा चाहते थे. मीका ने कहा कि मुझे लॉजिक समझ नहीं आया कि शादीशुदा होते हुए दोनों अलग-अलग रूम क्यों चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने दूसरे होटल में शिफ्ट होने की डिमांड की, जिसे हमने पूरा भी किया.
मीका ने आगे कहा कि रियल लाइफ में पति-पत्नी होते हुए भी दोनों ने स्क्रीन पर किस करने में ड्रामा क्रिएट किया, जबकि कॉन्ट्रैक्ट में किस के बारे में लिखा गया था. ये स्टार्स धर्मा प्रोडक्शन और यशराज फिल्म्स जैसे बड़े मेकर्स के पैरों पर गिरते हैं, लेकिन छोटे मेकर्स के साथ काम करने पर उनका रवैया बदल जाता है. ऐसा लगता है जैसे कि हम पैसा नहीं खर्च कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने बेटी के सेकंड बर्थडे पर मालदीव्स के खूबसूरत लोकेशन पर होस्ट की बीच पार्टी, शेयर की सेलिब्रेशन की क्यूट तस्वीरें, लिखा- सिर्फ खुशियां (Bipasha Basu-Karan Singh host beach party for Devi’s 2nd birthday, Share cute pics, Writes: Pure Love)
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सलमान खान और अक्षय कुमार ने उन्हें प्रोड्यूसर न बनने की सलाह दी थी, बावजूद इसके उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर यह फिल्म बनाई थी, लेकिन करण और बिपाशा के नखरों के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था.