सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री (Bhagyashree) की फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म में सलमान खान के साथ भाग्यश्री ने डेब्यू किया था और इस फिल्म की कामयाबी ने रातों-रातों दोनों सितारों को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था, लेकिन बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि फिल्म में सलमान खान की हीरोइन के लिए भाग्यश्री पहली पसंद नहीं थीं, बल्कि कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ उपासना सिंह (Upasana Singh) को इस किरदार के लिए सिलेक्ट किया गया था. आइए जानते हैं आखिर किस वजह से उपासना सलमान खान की हीरोइन बनते-बनते रह गईं.
फिल्म 'मैंने प्यार किया' में अपने दमदार अभिनय से सलमान खान और भाग्यश्री हर जगह पर छा गए थे, लेकिन भाग्यश्री की जगह इस फिल्म के लिए उपासना सिंह को अप्रोच किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिजेक्ट करके भाग्यश्री को उनकी जगह पर लिया गया. सालों बाद उपासना सिंह ने खुद इस बात का खुलासा किया है. यह भी पढ़ें: फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘दिल दीवाना…’ की शूटिंग के दौरान जब भाग्यश्री को लगा था कि सलमान खान उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं (Bhagya Shree Thought Salman Khan Was Flirting With Her While Shooting Of Maine Pyar Kiya Song Dil Deewana)
दरअसल, सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में उपासना सिंह ने बताया कि उन्होंने भाग्यश्री के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था और फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें सिलेक्ट भी कर लिया था. कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ ने बताया कि सूरज बड़जात्या ने उन्हें फिल्म के बारे में सबकुछ बता दिया था और उन्हें सिलेक्ट भी कर लिया था.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सूरज बड़जात्या ने उनसे कहा कि तुम कल आना और मेरे पिता जी से मिलना, लेकिन मेरी तरफ से तुम फाइनल हो. अगले दिन जब वो उनके पिता जी से मिली तो उन्होंने एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया. उपासना ने कहा कि वो बहुत ही प्यारे लोग हैं, उन्होंने मुझे रिजेक्टेड नहीं कहा, लेकिन फिर उन्होंने मुझे दोबारा कॉल नहीं किया.
इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि कई सालों बाद जब वो राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में काम कर रही थीं, तब राज कुमार बड़जात्या ने बताया कि उपासना सुमन के किरदार के लिए पहली पसंद थीं. उस दौरान सेट पर करीना कपूर, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन मौजूद थे. राज कुमार बड़जात्या की बात सुनकर हर कोई दंग रह गया. यह भी पढ़ें: अदिति राव हैदरी से लेकर भाग्यश्री तक, जब बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने बाली उम्र में शादी करके तोड़ा फैन्स का दिल (From Aditi Rao Hydari to Bhagyashree, When These Bollywood Actresses Broke Hearts of Fans by getting Married at an Early Age)
गौरतलब है कि इंटरव्यू में उपासना ने रिजेक्शन के पीछे की असली वजह का खुलासा करते हुए कहा कि ज्यादा हाइट की वजह से ये फिल्म उनके हाथ से निकल गई थी. एक्ट्रेस ने बताया कि राज कुमार बड़जात्या ने उनसे कहा- मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, लेकिन तुम सलमान से लंबी थी. मुझे बताया गया था कि वो किसी ऐसी को कास्ट करना चाहते हैं, जो हाइट में सलमान से छोटी हो, इसलिए हाइट की वजह से उन्होंने उपासना को फिल्म के लिए कास्ट नहीं किया.