Close

पत्नी माना शेट्टी के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे सुनील शेट्टी, पहले दरबार साहिब में माथा टेका, फिर की अरदास, बोले- यहां आकर सुकून मिलता है (Suniel Shetty Visits Golden Temple With Wife Mana Shetty, Seeks Blessings Of Sri Darbar Sahib)

नए साल की शुरुआत कई सेलेब्स ने पूरे भक्ति भाव से किया. उन्होंने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की और नए साल के लिए प्रार्थना की. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी नए साल की शुरुआत मंदिर में मत्था टेककर की. न्यू ईयर पर वो पत्नी माना शेट्टी के साथ गोल्डन टेंपल (Golden Temple) पहुंचे, जिसकी एक तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

सुनील शेट्टी न्यू ईयर के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को गोल्डन टेंपल पहुंचे. उनके साथ उनकी वाइफ माना (Mana Shetty) भी थीं. यहां पहुंचकर उन्होंने सरबत के भले की अरदास (Suniel Shetty seeks blessings at Golden Temple) की. कीर्तन में हिस्सा लिया. इसके बाद बाहर आकर उन्होंने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई. 

सुनील शेट्टी हर साल गोल्डन टेंपल मत्था टेकने आते हैं. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे यहां आकर अच्छा महसूस होता है. एक सुकून सा मिलता है. मैं हर साल गोल्डन टेंपल आता हूं और गुरू के सामने मत्था टेककर उनका आशीर्वाद लेता हूं. इस बार मैं 2 तारीख को आ गया हूं, तो अब मेरा सारा साल अच्छा ही बीतेगा."

सुनील शेट्टी ने इस मौके पर सिंगर दिलजीत दोसांझ (Suniel Shetty praises Diljit Dosanjh) की तारीफ भी की और ये भी कहा कि पंजाबी गाने और फिल्में हर जगह धूम मचा रहे हैं और अगर उन्हें अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो वह पंजाबी इंडस्ट्री में काम जरूर करेंगे.

गोल्डन टेंपल से सुनील शेट्टी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इसके अलावा खुद सुनील शेट्टी और माना शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों हाथ जोड़े हुए हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में कपल के चेहरे पर एक सुकून सा दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, "आशीर्वाद!"

सुनील शेट्टी की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि उनकी बेटी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं और वो जल्दी ही नाना बननेवाले हैं. इसलिए साल 2025 उनके लिए ज्यादा स्पेशल है.

Share this article