Close

टेस्टी स्नैक्स: पोहा सूजी वड़ा (Tasty Snacks: Poha-Suji Vada)

चलिए आज बनाते हैं पोहा और सूजी से बनने वाला टेस्टी और क्रिस्पी वड़ा. खाने में टेस्टी इस वड़े को नारियल चटनी के साथ सर्व करें.


सामग्री:

  • 2 कप पोहा (पानी में भिगोकर नरम किया हुआ)
  • 1 कप सूजी
  • 2 टीस्पून अदरक का पेस्ट
  • 3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 टीस्पून जीरा
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल


विधिः

  • नरम पोहे में सूजी और डेढ़ कप पानी मिलाकर 15 मिनट तक अलग रखें.
  • हाथ से मैशकर लें.
  • तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिलाएं.
  • चिकनाई लगे हाथों से मिश्रण लेकर वड़ा बनाएं.
  • कड़ाही में तेल गरम करके इस वड़ों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
  • नारियल चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article