'सिंघम अगेन' (Singham Again) में लंकेश का दमदार किरदार निभा कर ऑडियंस का दिल जीतने वाले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) का शिकार हो गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी खुद दी है.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले अर्जुन कपूर ने अपने फैंस और फॉलोवर्स को अलर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. ताकि वे भी उनकी तरह किसी ऑनलाइन ठगी के शिकार न हों.
दरअसल बात यह है कि सोशल मीडिया पर एक आदमी अपने आप को अर्जुन कपूर का मैनेजर बात रहा है. ये आदमी फर्जी है. जो अर्जुन कपूर के नाम का इस्तेमाल करके उनके फैंस और फॉलोवर्स से उनकी पर्सनल डिटेल्स शेयर करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहा है.
जैसे ही एक्टर अर्जुन कपूर को ये बात पता चली तो, तो वे अलर्ट हो गए और उन्होंने अपने फ़सवौर फॉलोवर्स को भी पोस्ट शेयर कर अलर्ट कर दिया.
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में अर्जुन कपूर ने लिखा है- मेरी जानकारी में ये बात आई है कि एक संदिग्ध आदमी सोशल मीडिया पर लोगों से कॉन्टेक्ट कर रहा है और खुद को मेरे मैनेजर बता रहा है. लोगों को मुझे से कनेक्ट करने की बात कह रहा है.
कृपया ध्यान दें, ये मैसेज फेक है. मेरा इस आदमी और इस मैसेज से कोई संबंध नहीं है. मैं नहीं चाहता हूं कि कभी भी कोई भी आदमी ऐसे लिंक पर क्लिक करें या फिर अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर करे.
प्लीज सब लोग सुरक्षित और सतर्क रहें. ऐसी फर्जी लोगों से बचें. यदि आपको ऐसे फर्जी मैसेज आते हैं तो तुरंत उसके खिलाफ रिपोर्ट करें. सैफ रहें और हैप्पी क्रिसमिस सेलिब्रेट करें.
बता दें कि अर्जुन कपूर हाल में रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने लंकेश नाम के दमदार खलनायक की भूमिका अदा की थी. फिल्म में सभी ने अर्जुन कपूर के किरदार की जमकर तारीफ भी की.