Close

क्रिसमस पर वरुण धवन ने शेयर की बेटी लारा की पहली तस्वीर, फैंस को दिया क्यूट ट्रीट, नेटिजेंस लुटा रहे प्यार (On Christmas, Varun Dhawan shares the first pic of daughter Lara, his Christmas Moments with Daughter and Wife steal the hearts of fans) 

वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) को लेकर न्यूज में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि वरुण धवन की एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आ रही है. इस सबके बीच एक्टर ने वाइफ नताशा (Natasha Dalal) और बेटी लारा (Varun Dhawan's daughter Lara) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया (Varun Dhawan shares Christmas Moments) पर शेयर की है. पहली बार बेटी लारा की तस्वीर (Varun Dhawan shares Lara's first pic) शेयर करके उन्होंने अपने फैंस को बड़ा क्रिसमस ट्रीट दिया है. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. 

वरुण धवन और नताशा ने इसी साल जून में बेबी गर्ल को वेलकम किया था जिसका नाम उन्होंने लारा रखा है. लारा 6 महीने की हो चुकी है, लेकिन कपल ने अब तक उसका फेस रिवील नहीं किया है, जबकि फैंस को लारा की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में वरुण ने क्रिसमस के दिन अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया. उन्होंने बेटी लारा की झलक फैंस के साथ शेयर की. 

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नताशा अपनी लाडली लारा को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं, हालांकि लारा का चेहरा हार्ट इमोजी से कवर किया हुआ है. वहीं वरुण अपने पेट डॉग जॉय को गोद ने उठाए हुए दिख रहे हैं. ये तस्वीर शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा है, "मी एंड माई बेबीज मेरी क्रिसमस."

वरुण धवन की ये फैमिली फोटो अब इंटरनेट पर छाई हुई है. फैंस अब इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, खासकर लारा की एक झलक देखकर वो खुश हो गए हैं और तस्वीर को लाइक और कमेंट करके लारा पर प्यार बरसा रहे हैं.

वरुण और नताशा ने जनवरी 2021 में शादी की थी. शादी के 3 साल बाद कपल ने 3 जून 2024 के दिन बेटी को वेलकम किया था. पिता बनकर वरुण काफी खुश हैं और अक्सर इंटरव्यूज में बेटी के बारे में बात करते नजर आते हैं. उन्होंने अब तक उन्होंने अपनी लाडली का चेहरा रिवील नहीं किया है. अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम भी उन्होंने केबीसी-16 के मंच पर रिवील किया था. वरुण ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'लारा' रखा है. 

Share this article