Close

जब खुद से 18 साल बड़े मुस्लिम शख्स से शादी करने के चलते परिवार ने इस एक्ट्रेस को किया बेदखल, लगा दिए कई प्रतिबंध (When Family Evicted This Actress for Marrying a Muslim Man 18 Years Older Than Her, Imposed Many Restrictions)

जब इंसान प्यार में पड़ता है तो उसे पाने के लिए कई बार वो ऐसे फैसले भी ले लेता है, जिससे कभी-कभी लाइफ में प्रॉब्लम्स बढ़ जाती हैं. यहां तक कि अपनी मोहब्बत को पाने के लिए कई बार उन्हें अपनी फैमिली से भी दूर होना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ, जब उन्होंने उम्र में 18 साल बड़े मुस्लिम शख्स से शादी की थी. उनकी शादी से फैमिली वाले इस कदर खफा हो गए कि उन्होंने न सिर्फ एक्ट्रेस को परिवार से बेदखल कर दिया, बल्कि उन पर कई प्रतिबंध भी लगा दिए. इसके साथ ही एक्ट्रेस को कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा.

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर वो कौन सी एक्ट्रेस है, जिसे अपनी मोहब्बत के लिए इतनी सारी समस्याओं को झेलना पड़ा तो हम आपको बता दें कि हम यहां एक्ट्रेस तनाज ईरानी (Tannaz Irani) की बात कर रहे हैं, जिन्होंने महज 20 साल की उम्र में खुद से 18 साल बड़े मुस्लिम शख्स से शादी की थी. यह भी पढ़ें: शादी की पहली सालगिरह पर अरबाज़ खान ने लुटाया शूरा खान पर ढेर सारा प्यार, रोमांटिक फोटोज शेयर कर किया वाइफ को विश (Arbaaz Khan Express Love For Second Wife Sshura Khan On First Wedding Anniversary)

परिवार के खिलाफ जाकर जब तनाज ईरानी ने दूसरे धर्म में शादी की तो उससे परिवार वालों को काफी दुख पहुंचा और उन्होंने एक्ट्रेस को घर से बेदखल कर दिया. हालांकि एक्ट्रेस की पहली शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और बाद में उन्होंने बख्तियार ईरानी से दूसरी शादी की.

तनाज ईरानी के पहले पति के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. उन्होंने पहली शादी फरीद कुरीम से की थी. दोनों के बीच उम्र में करीब 18 साल का फासला था, तनाज जहां पारसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो उनके पहले पति मुस्लिम फैमिली से आते हैं. जब उन्होंने फरीद से शादी की तो पारसी समुदाय ने उन पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे.

दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से तनाज पर पारसी मंदिर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. बता दें कि तनाज और फरीद की एक बेटी भी है, जो करीब 30 साल की हो चुकी है. तनाज की बेटी अपने पिता के साथ रहती है, जबकि तनाज अपने दूसरे पति बख्तियार ईरानी के साथ अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में तनाज ने अपनी लाइफ के इस दौर के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि फरीद थिएटर से जुड़े थे, उनका अंदाज एक्ट्रेस को काफी पसंद था, लेकिन उम्र के बीच लंबे फासले की वजह से दोनों के रिश्ते में दिक्कतें होने लगी थी. यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु- करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लाडली के साथ किया ग्रैंड क्रिसमस सेलिब्रेशन, शेयर को तस्वीरें, देवी के परफेक्ट पाउट ने जीता दिल (Inside Pics From Bipasha Basu-Karan Singh Grover’s Grand Christmas Celebration, Bipasha’s Daughter Devi’s Perfect Pout Steals Hearts)

उसी इंटरव्यू में तनाज ने बताया कि फरीद एक अच्छे इंसान हैं और उनकी फैमिली ने भी उन्हें काफी प्यार दिया, लेकिन दोनों के रिश्ते में जब दिक्कतें बढ़ने लगीं तो दोनों ने शादी के 8 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया और अलग हो गए.

Share this article