इस बात से तो अब हर कोई वाकिफ है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. इस साल की शुरुआत में ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी थीं और जल्द ही इस पर मुहर भी लग गई. अर्जुन कपूर से अलग होने के कुछ समय बाद ही मलाइका ने कथित तौर पर आत्महत्या के कारण अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया था. हालांकि इस मुश्किल हालात में ब्रेकअप के बावजूद अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के साथ खड़े रहे. अब उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर क्यों ब्रेकअप के बावजूद वो मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद उनके साथ खड़े थे.
दरअसल, राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा कि अगर मैंने किसी के साथ एक इमोशनल बॉन्ड बनाया है तो मैं हमेशा यह विश्वास करना चाहूंगा कि अच्छे या बुरे की परवाह किए बिना मैं वहां रहूंगा. मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जिसके बहुत सारे दोस्त हैं, मैं यह सबके लिए नहीं कर रहा हूं. अगर वो इंसान मुझे वहां नहीं चाहता है तो मैं दूरी बनाए रखूंगा, जैसे मैंने पास्ट में किया है. यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैं बिना किसी पछतावे के जी रही हूं.’ (After Breakup with Arjun Kapoor, Malaika Arora Broke Her Silence For The First Time, Said- ‘I Am Living Without Any Regret.’)
इसी इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने खुलासा किया कि वो रिश्तों को खोने से काफी डरते हैं और यही एक चीज उनके रिश्तों में अहम भूमिका निभाती है. एक्टर ने कहा कि अपनी मां, पेट एनिमल्स और अपने आस-पास के बहुत से लोगों को खोने से उनके भीतर किसी को खोने का डर पैदा हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने अंदर के इस डर को कम करने की कोशिश भी कर रहे हैं.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें काफी समय से सुर्खियों में थी, लेकिन एक्टर ने 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन के दौरान मलाइका अरोड़ा के साथ अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया था. उस दौरान एक्टर ने कहा था कि वो सिंगल हैं और किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं.
बात करें अर्जुन और मलाइका के रिश्ते की तो जब दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया था, तब उम्र को लेकर उनके रिश्ते का मजाक उड़ाया जाता था. हालांकि दोनों ने कभी किसी की परवाह नहीं की और साल 2019 में अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया. इसके बाद उन्हें अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाने लगा.
कुछ साल की डेटिंग के बाद उनके ब्रेकअप की खबरों को हवा उस वक्त मिली, जब मलाइका ने अर्जुन को बर्थडे विश नहीं किया और न ही उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं. इसके बाद एक इवेंट पर जब दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते दिखे, तब दोनों के ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लग गई. यह भी पढ़ें: अपने संघर्षों और आलोचनाओं को लेकर छलका अर्जुन कपूर का दर्द, एक्टर बोले- ‘लोग चाहते थे कि मैं फेल हो जाऊं’ (Arjun Kapoor’s Pain Spilled Over His Struggles and Criticisms, Actor Said – ‘People Wanted Me to Fail’)
बहरहाल, व्रकफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' मे देखा गया था, जिसमें उन्होंने विलेन की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. मल्टी स्टारर इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आए थे, जो इस साल 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी.