बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. कई सालों की डेटिंग के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ ब्रेकअप को लेकर अर्जुन खासा लाइमलाइट में रहे, लेकिन कुछ सालों से वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे थे. उन्होंने साल 2012 में फिल्म 'इश्कजादे' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो सुपरहिट रही, पर इसके बाद उनका फिल्मी करियर डूबने की कगार पर जा पहुंचा. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने संघर्षों और आलोचनाओं को लेकर अपना दर्द बयां किया है.
एक तरफ जहां इस साल अर्जुन कपूर ने अपनी लेडीलव मलाइका अरोड़ा के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी तो वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में वे एक अलग ही अंदाज में नजर आए. यह फिल्म उनके लिए वरदान साबित हुई और उनका करियर फर्श से अर्श पर पहुंच गया. हाल ही में अपने संघर्षों और आलोचनाओं पर चर्चा के दौरान अर्जुन कपूर ने कहा कि लोग चाहते थे कि वह असफल हो जाएं. यह भी पढ़ें: रब राखा… अर्जुन कपूर ने मां को याद कर पीठ पर बनवाया खास टैटू, लिखा इमोशनल पोस्ट: थैंक यू मां मुझे आस्था सिखाने के लिए (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post, Thank You ma for teaching me faith)
दरअसल, राज शमानी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए अर्जुन ने कहा- 'लोग चाहते थे कि मैं फेल हो जाऊं.' उन्होंने कहा कि कई बार लोगों की प्रतिक्रिया मेरे सरनेम, मेरी निजी जिंदगी और जो मेरी फिल्में नहीं चली हैं, उन पर आती थी. लोगों का मानना था कि मुझे काम करना पसंद नहीं है और मैं अपने काम की परवाह नहीं करता हूं.
एक्टर ने आगे कहा कि लोगों को ऐसा लगता था कि खुद को इम्प्रूव करने में भी मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है और मैं एक्टर बनने के लायक नहीं हूं. इस तरह की बातें तब और ज्यादा होने लगीं, जब मैं अपने करियर के महत्वपूर्ण दौर में शारीरिक संघर्षों से जूझ रहा था, जो हेल्थ इश्यूज की वजह से थे और उस बारे में मैंने हाल ही में बात भी की थी.
जब अर्जुन कपूर से पूछा गया कि अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारों के साथ 'सिंघम अगेन' में काम करने का कैसा अनुभव रहा? क्या उन्हें किसी तरह का दवाब महसूस हुआ? इस पर उन्होंने कहा कि लोग अब मेरे बारे में बात कर रहे हैं, फिल्म में मेरी भूमिका को पहचान रहे हैं और यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई.
एक्टर ने कहा कि यह मेरे लिए एक शानदार पल था, क्योंकि लंबे समय से लोग मेरी असफलता की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने आगे क्लियर किया कि यहां लोगों से उनका मतलब जो थोड़े आलोचनात्मक और ट्रोलिंग के शौकीन हैं, उनसे है और ऐसे लोग उन्हें एक आसान निशाना मानते थे. यह भी पढ़ें: ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज से पहले अर्जुन कपूर पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, नंगे पैर पहुंचे एक्टर ने बप्पा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद (Arjun Kapoor Seeks Blessings At Siddhivinayak Temple Ahead Of Singham Again Release)
गौरतलब है कि अर्जुन कपूर के लिए बीते कुछ साल आसान नहीं रहे हैं, क्योंकि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट रही थीं. उन्हें साल 2021 में 'सरदार का ग्रैंडसन' और 'भूत पुलिस', साल 2022 में 'एक विलेन रिटर्न्स', साल 2023 में 'कुत्ते' और 'द लेडी किलर' जैसी फिल्मों में देखा गया, लेकिन इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, जबकि अर्जुन कपूर ने इस साल रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से शानदार कमबैक किया है और उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)