Close

मनोज बाजपेई को बॉलीवुड पार्टीज में क्यों नहीं इनवाइट किया जाता- फैमिली मैन एक्टर ने किया खुलासा, जानें क्या है वजह (Family Man Actor Manoj Bajpayee Reveals He isnt Invited To Bollywood Parties, Know Here Why?)

गैंग ऑफ वासेपुर, राजनीति, अपहरण जैसी फिल्में और फैमिली मैन (Family Man) जैसी बेहतरीन वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड पार्टीज (Bollywood Parties) में दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं. हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में मनोज बाजपेई ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें चकाचौंध और ग्लैमर से भरपूर बॉलीवुड पार्टीज में इनवाइट ही नहीं किया जाता है.

बॉलीवुड में आए दिन पार्टियों का दौर चलता रहता है. कभी क्रिसमस पार्टी, न्यू ईयर पार्टी, दिवाली पार्टी, बर्थडे पार्टी तो कभी किसी फिल्म की सक्सेस पार्टी. लेकिन बॉलीवुड में कुछ सुपर स्टार ऐसे भी हैं, जो इन पार्टीज से दूर रहते हैं. इनमें अक्षय कुमार का नाम सबसे पहले आता है.

अक्षय कुमार के बाद मनोज बाजपेई ऐसे एक्टर हैं जो किसी भी बॉलीवुड पार्टी में नजर नहीं आते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि क्यों वे बॉलीवुड पार्टीज में दिखाई नहीं देते हैं.

इस सवाल का जवाब देते हुए ‘द फैमिली मैन’ बताया - जो लोग उन्हें नहीं जानते. उनके मन में मुझे लेकर शायद कुछ भावनाएं होंगी, बातें होंगी. कुछ लोगों को लगता है कि मैं बहुत घमंडी हूं. मैं सबसे अलग और दूर-दूर रहना चाहता हूं. लेकिन जिस दिन वे मेरे साथ बैठेंगे, वक्त बिताएंगे और मुझे समझेंगे तो सब ठीक हो जाएगा. मैं एक सिंपल आदमी हूं, न मुझ में घमंड है. लेकिन मेरे अंदर बहुत आत्मसम्मान है. बिना बुलाए मैं कहीं नहीं जाता हूं.

वे विवादों से कैसे दूर रहते हैं और बॉलीवुड पार्टियों में भी नजर नहीं आते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए मनोज ने कहा- मेरा किसी के साथ कोई बड़ा विवाद नहीं रहा है. लेकिन हां, मैं किसी बॉलीवुड पार्टी में नहीं जाता हूं.

अब तो लोग मुझे पार्टी के इन्वाइट भी नहीं करते हैं. क्योंकि उन्हें समझ आ गया है और वे मेरे न आने से नाराज भी नहीं होते है. मैं बहुत खुश हूं. कृपया मुझे फोन न करें. क्योंकि मुझे रात को जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना पसंद है.

Share this article