Close

डिलीवरी से कुछ दिन पहले राधिका आप्टे ने कराया फोटोशूट, तस्वीरों में बेबी बंप फ्लांट करती हुई नज़र आई एक्ट्रेस (Radhika Apte Flaunts Baby Bump In Stunning Photoshoot Days Before Delivery, See All Pics)

एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika apte) ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज (Pregnency Good News) को अपने फैंस से लगभग एक साल से ज्यादा समय तक छिपाकर रखा था. लेकिन अब प्यारी सी बेबीगर्ल (Baby Girl) को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस ने मैटरनिटी फोटोशूट (Matternity Photoshoot) की तस्वीरें शेयर की हैं.

पिछले दिनों राधिका आप्टे ने बेबी गर्ल को ब्रेस्ट फिड कराते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस पोस्ट के वायरल होते ही एक्ट्रेस के करीबी दोस्त, कलीग्स और फैंस उन्हें मां बनने की बधाई देने लगे.

और अब राधिका ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की सीरीज इंटरनेट पर शेयर की है. इन तस्वीरों में राधिका बेबी बंप फ्लांट करते हुए नजर आ रही हैं. असल में एक्ट्रेस ने ये फोटोशूट एक फेमस मैंगनीज के लिए कराया था. लेकिन एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बाद इस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं.

मैगजीन के हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है - कुछ साल पहले तक बहुत कम लोग ये बात जानते थे कि राधिका आप्टे शादीशुदा है. लेकिन पिछले कुछ वक्त से एक्ट्रेस ने रिजर्व रहना सीख लिया है.

बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2024 के दौरान अक्टूबर महीने में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' के रेड कार्पेट प्रीमियर पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.

राधिका ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट से 8 फोटोज की सीरीज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कैमरे के सामने बिना झिझक के, बिंदास अंदाज में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.

इस मैटरनिटी फोटोशूट की पोस्ट से पहले राधिका ने दो और पोस्ट शेयर की थी. पहली पोस्ट में वे बेबी को फीड कराते हुए दिखाई दे रही, दूसरी पोस्ट में डिलीवरी के एक सप्ताह बाद ही बेड पर बैठकर गोद में बेबी को लेकर मीटिंग अटेंड कर रही हैं.

कैप्शन ने राधिका ने लिखा- जन्म देने के बाद नन्हे मेहमान के साथ फर्स्ट वर्क मीटिंग. इन पोस्ट के बाद उनके फैंस राधिका की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Share this article