- मेट्रिमोनियल साइट्स पर रजिस्ट्रेशन फीस लेकर आपकी प्रोफाइल रजिस्टर की जाती है. कई साइट्स फ्री रजिस्ट्रेशन भी करती हैं, ध्यान रखे फ्री रजिस्ट्रेशन के चक्कर में किसी तरह के फ्रॉड में ना फंसें. खूब अच्छे से जांच-पड़ताल करके ही अपनी प्रोफाइल साइट पर अपलोड करें.
- मेट्रिमोनियल साइट्स पर सिर्फ प्रोफाइल्स को देखकर इम्प्रेस न हों. कई प्रोफाइल फेक भी होती हैं. ऐसे में प्रोफाइल की हर एक डिटेल की जांच करें और कन्फर्म होने के बाद ही बात आगे बढ़ाएं.
- मेट्रिमोनियल साइट्स पर किसी भी व्यक्ति से बात शुरू करते समय ध्यान दें कि अपनी पर्सनल डिटेल्स कभी भी शेयर न करें. ठगी तब होती है, जब मेट्रिमोनियल साइट्स पर मिले लोगों से इम्प्रेस होकर अपनी बैंक डिटेल्स जैसी कई निजी जानकारियां शेयर कर देते हैं.
- इंटरनेट पर बहुत सी मेट्रिमोनियल साइट्स मौजूद हैं. ऐसे में जीवनसाथी ढूंढ़ने के लिए किसी भरोसेमंद साइट का ही चुनाव करें. इसके अलावा मेट्रिमोनियल साइट्स पर फ्री सब्सक्रीप्शन लेने के बजाय पेड मेंबरशिप लें.
- प्रोफाइल चेक करें. सबसे पहले जिससे भी रिश्ते की बात सोच रहे हैं, उसका सोशल मीडिया छानें. कब की तस्वीरें हैं, प्रोफाइल कब बनाया है, कुछ संदिग्ध तो नहीं है, फ्रेंड लिस्ट में किस तरह के लोग हैं. कुछ असमंजस हो तो सवाल करें, जवाब से संतुष्ट ना हो, तो तुरन्त ब्लॉक कर दें.
- मेट्रिमोनियल साइट्स पर मिले चाहे वह युवक हो या युवती, चाहे कोई भी इमरजेंसी हो, छोटी रकम हो या बड़ी, कभी भी किसी को पैसा उधार न दें. यह साजिश की शुरुआत हो सकती है.
- मेट्रिमोनियल साइट्स पर मिले लोगों से कॉल पर बात करते वक्त यह ध्यान रखें की ठगी करने वाले व्यक्ति कमजोरी को जल्द भांप लेते हैं. इमोशनल हेल्प का दिखावा करते हैं, बल्कि असल में वो मनोवैज्ञानिक तौर पर चोट पहुंचा रहे होते हैं. इसके कारण उन्हें धोखाधड़ी से लेकर ब्लैकमेल तक करने का मौका मिल सकता है.
- मेट्रिमोनियल साइट्स पर मिले व्यक्ति से जब मुलाकात करें, तो हमेशा सार्वजनिक स्थान का ही चयन करें. कोशिश करें यदि परिवार के किसी ऐसे सदस्य जिस पर आप सबसे अधिक भरोसा करते हैं या फिर किसी दोस्त को साथ ले जाएं.
- यदि सामने वाला पक्ष जल्दबाज़ी कर रहा है, ज़्यादा पर्सनल होने की कोशिश कर रहा है, तो बिना पूरी जानकारी के बात आगे ना बढ़ाएं.
- बात आगे बढ़ने पर ज़रूरी लगे, तो जासूसी भी करवाएं. इसमें कोई ग़लत बात नहीं है. बहुत सी एजेंसीज़ हैं, जो फीस लेकर आपको सभी जानकारी उपलब्ध कराती हैं. बाद में पछताने से अच्छा है सजग रहें.
क्या करें? - अपनी प्रोफाइल सही सही भरें.
- वर्क प्रोफाइल के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर ना लिखें.
- जो लिखे सीधे-साफ शब्दों में लिखें, घुमाकर नहीं.
- अपनी उम्र, हाइट, कलर और आर्थिक स्थिति के बारे में झूठ ना लिखें.
- इसी तरह अपनी पढ़ाई-लिखाई, प्रोफेशन-जॉब के बारे में भी ग़लत जानकारी न दें.
यह भी पढ़ें: ब्राइडल ट्रेंड्स: अपने वेडिंग डे को ऐसे बनाएं स्पेशल (Bridal Trends: Make Your Wedding Day Special)
- कोई हेल्थ प्रॉब्लम है, या आपमें कोई दोष हो, तो छिपाने की कोशिश न करें. ध्यान रखें शादी पूरी उम्र का रिश्ता है, ये रिश्ते में किसी तरह का झूठ ना हो.
- अपनी फैमिली के बारे में भी सही जानकारी दें.
- अपने शौक, हॉबीज़, लाइफ पार्टनर से आपकी क्या अपेक्षा है, सब कुछ सही और साफ़ लिखें.
- अपनी तारीफ की भरमार ना करें.
- फोटो ज़रूरी हो, तभी लगाएं, वरना पासवर्ड डाल दें.
यह भी पढ़ें: विवाह के दिलचस्प रिवाज़ (Interesting Wedding Customs)
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
Link Copied