Close

राज कपूर के 100th बर्थडे सेलिबेशन में रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती को देखते ही लगाया गले, लुटाया खूब सारा प्यार, वीडियो वायरल (Rekha Hugs Amitabh Bachchan’s Grandson Agastya Nanda At Raj Kapoor Film Festival, Showers Love On Him, Video Goes Viral)

रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री के दो ऐसे नाम हैं, जिनके रिश्ते को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट कभी कम नहीं होती. दोनों का एक साथ जिक्र भी मोहब्बत की नई कहानी लगता है. किसी इवेंट में रेखा और बच्चन फैमिली साथ मौजूद हो तो लोगों को उस पल का इंतजार रहता है जब दोनों का आमना सामना जो जाए. उनका एक रिएक्शन देखने के लिए लोग तो बेताब रहते ही हैं, मीडिया भी इस पल का बेसब्री से इंतजार करती है. 

और कल एक ऐसा ही मौका मीडिया और पैपराजी के हाथ लग भी गया. जब रेखा का सामना अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से हुआ और रेखा ने अगस्त्य नंदा पर खूब प्यार भी लुटाया. दोनों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

मौका था हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर के  100th बर्थडे सेलिबेशन (Raj Kapoor’s 100th birth anniversary celebration) का. इस मौके को स्पेशल बनाने के लिए 13 दिसंबर को मुंबई में कपूर परिवार (Kapoor family at Raj Kapoor Film Festival) ने एक इवेंट रखा, जहां उनकी कई फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई. राज कपूर की एनिवर्सरी सेलिबेशन का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे. वेटरन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भी इस इवेंट का हिस्सा रहीं और अमिताभ की लाडली भी अपने बेटे अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) संग इवेंट में पहुंची थीं. इवेंट में एक ऐसा मोमेंट भी आया जब रेखा और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य आमने सामने आ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेखा अमिताभ बच्चन के नाती से कैसे मिलीं. रेखा ने अगस्त्य को देखते ही पहले उन्हें गले (Rekha Hugs Amitabh Bachchan's Grandson) लगाया, फिर प्यार से उनके चेहरे पर हाथ फेरा. अगस्त्य ने भी रेखा के प्रति प्यार और रिस्पेक्ट दिखाया और उनके सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आए. लोगों ने इस खूबसूरत लम्हे को अपने-अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और वो रेखा और अगस्त्य दोनों की तारीफ कर रहे हैं कि दोनों ने इस लम्हे को अपने जेस्चर से यादगार बना दिया. बता दें कि श्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई है जो राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं. इस तरह श्वेता व अगस्त्य कपूर फैमिली का हिस्सा हैं.

Share this article