हमारे देश में दूल्हे की सालियों द्वारा जूते चुराने की मज़ेदार रस्म से लेकर छोटी-छोटी तमाम परंपराएं हैं. इसी तरह शादी-ब्याह को लेकर दुनियाभर में न जाने कितने अजीबोगरीब रीति-रिवाज़ हैं.
कई देशों में तो इतनी अजब-गज़ब परंपरा है कि जिसे जानकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप. यहां पर ऐसे ही कुछ दिलचस्प रिवाज़ों पर एक नज़र डालते हैं.
स्वीडन के क्रिश्चियन शादियों में शादी के फंक्शन में दूल्हे के दोस्तों द्वारा दुल्हन को किस करने का रिवाज़ है. इस अजब-गज़ब रिवाज़ में दुल्हन की सहेलियां व कुंआरी लड़कियों द्वारा दूल्हे को भी चूमा जाता है. स्वीडन के लोगों का मानना है कि शादीशुदा जोड़े का वैवाहिक जीवन ख़ुशहाल रहे, इसके लिए ये रस्में निभाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें: लड़कियों को आकर्षित करता है लड़कों का ये अंदाज़ (What Attracts Girls Most In Boys?)
यूक्रेन में तो कुछ ज़्यादा ही अतरंगी परंपरा है. यहां पर दुल्हन की जूती चुराने का रिवाज़ है. यहां तक तो ठीक है, लेकिन असल मज़ा तो तब आता है, जब उस शू को चुराने वाला व्यक्ति जूती में सभी को अल्कोहल डालकर सर्व करता है. शू में शराब पिलाने का यूक्रेन का यह रिवाज़ वाकई में गज़ब का है.
नाइजीरिया देश में जब तक पत्नी पति को वाइन पिला नहीं देती, तब तक शादी अधूरी मानी जाती है. इस रस्म में ब्राइड दूल्हे को शादी में आए सभी गेस्ट के पहले वाइन का ग्लास देती हैं. उसके बाद ही शादी वैध मानी जाती है. इसमें दिलचस्प बात यह भी है कि यदि लड़कीवाले वेडिंग में वाइन नहीं लाते हैं, तो शादी की रस्म पूरी नहीं मानी जाती और शादी भी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: ब्राइडल ट्रेंड्स: अपने वेडिंग डे को ऐसे बनाएं स्पेशल (Bridal Trends: Make Your Wedding Day Special)
इरीट्रिया देश में लड़कों को दो शादी करना ज़रूरी है. ऐसा न करने पर सज़ा के तौर उन लड़कों को ़कैद करके जेल में डाल देते हैं. इसके अलावा यदि पत्नी पति को दूसरी शादी करने से रोकती है, तो उसे भी क़ानूनी रूप से दंडित किया जाता है. यहां तक कि आजीवन कारावास तक का प्रावधान है. इसे अफ्रीकी देश इरीट्रिया की मजबूरी भी कह सकते हैं, क्योंकि वहां पर लड़कों की तुलना में लड़कियों की जनसंख्या दुगुनी है. इस कारण भी शायद हर एक पुरुष को दो शादी करने की परंपरा वहां बना दी गई है.
- ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़ें: क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.