Close

सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज ने काले पन्नों पर लिखी दिल की बात… न शेयर की कोई फोटो, न नोट, बस लिखा इतना सा (Shehnaaz Gill Pays Heartfelt Tribute To Sidharth Shukla On His Birth Anniversary, Shares A Cryptic Post, Fans Get Emotional)

टीवी एक्टर, होस्ट, बिग बॉस 13 और खतरों के खिलाड़ी 7 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आज भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में ज्यों का त्यों है. आज भी उन्हें याद करके उनके फैंस की आँखें भर आती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की आज 44वीं बर्थ एनिवर्सरी (Sidharth Shukla Birth Anniversary) है. इस मौके पर लोग उन्हें खूब याद कर रहे हैं. फैंस ही नहीं, कई टीवी सेलेब्स भी सिद्धार्थ के जन्मदिन पर उन्हें याद कर इमोशनल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं. 

सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने भी उन्हें याद किया है और सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट (Shehnaaz Gill Pays Heartfelt Tribute To Sidharth Shukla) शेयर किया है जो उनके फैंस को भी इमोशनल कर रहा है. ये पोस्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहनाज भले ही जिक्र न करती हों, लेकिन वो आज भी सिद्धार्थ को भूली नहीं है और आज भी सिद्धार्थ की यादें उन्हें उदास कर देती हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज ने न उनके साथ कोई फोटो शेयर की है, ना ही लंबा चौड़ा नोट लिखा (Shehnaaz Shares A Cryptic Post)  है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और X पर ब्लैक बैकग्राउंड में आज की तारीख और महीना लिखा है, जो जाहिर है सिद्धार्थ के नाम है. उनके बर्थडे पर उन्हें याद करने का शहनाज़ का ये उनका अपना अंदाज है. आज की तारीख शेयर करके शहनाज ने जता दिया है कि वो अपने सिड को आज भी मिस करती हैं.

शहनाज के इस पोस्ट को देखकर अब लोग भी इमोशनल हो रहे हैं. और कॉमेंट करके सिडनाज  प्रति प्यार दर्शा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है- ये आपका लकी नंबर है, वो हमेशा आपके साथ रहेंगे तो वहीं दूसरे ने लिखा- सिड हमेशा हमारे और तुम्हारे दिल में रहेंगे. एक और यूजर ने लिखा- सिड अगर आज आपको देखता कि आप अपनी लाइफ में कितनी आगे बढ़ रही हो तो उन्हें बहुत गर्व होता.

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी 'बिग बॉस 13' में बनी थी. इस शो में दोनों की जोड़ी लोगों को इतनी पसंद आई कि वो हर किसी की फेवरेट जोड़ी बन गई थी. इतना ही नहीं दोनों के फैंस ने उनकी जोड़ी को सिडनाज नाम दिया था और उनके नाम से कई फैन पेज भी बन गए थे. शहनाज और सिद्धार्थ म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे. लेकिन 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था. उनके जाने के बाद शहनाज लंबे समय तक सदमे में थीं और उन्होंने मुश्किल से खुद को संभाला था.

Share this article