Close

बधाई हो! एक-दूजे के हुए आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे, ब्राइडल एंट्री से लेकर दूल्हा-दुल्हन के लिपलॉक तक, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें (Congratulations! Aaliyah Kashyap and Shane Gregoire Got Married to Each Other, From Bridal Entry to Liplock of Bride and Groom, See Beautiful Pictures of Wedding)

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने 11 दिसंबर 2024 को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) से शादी कर ली है. अपनी फैमिली, रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे के लेकर कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो गया है. वहीं अपनी लाइफ के सबसे यादगार लम्हे की झलकियां आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बने आलिया और शेन की जोड़ी देखते ही बन रही है. आलिया ने ब्राइडल एंट्री से लेकर लिपलॉक तक की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं.

नई नवेली दुल्हन आलिया ने शादी के फौरन बाद अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली फोटोज शेयर कीं और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'अब और हमेशा के लिए.' शादी की इन तस्वीरों को देखकर कपल के चाहने वाले उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं, साथ ही कपल पर आशीर्वाद के रूप में अपना प्यार बरसा रहे हैं. यह भी पढ़ें: आलिया कश्यप ने रचाई हाथों में पिया के नाम की मेहंदी, बेटी को गले लगाकर इमोशनल हुए अनुराग कश्यप, देखें ग्रैंड सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें (Aaliyah Kashyap Applied Mehndi on Her Hands, Anurag Kashyap Became Emotional After Hugging Daughter, See Beautiful Pictures of The Grand Celebration)

आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में आलिया शादी के मंडप में अपनी ब्राइडल एंट्री लेती दिख रही हैं. ऑफ व्हाइट लहंगा में दुल्हन बनीं आलिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं दूल्हा बने शेन ऑफ व्हाइट शेरवानी, सिर पर पगड़ी और माथे पर तिलक लगाकर काफी जंच रहे हैं. अपनी दुल्हनियां को देखकर वो एक तस्वीर में काफी इमोशनल होते नजर आज रहे हैं.

वहीं एक तस्वीर में आलिया और शेन ग्रेगोइरे एक-दूसरे को लिपलॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कपल पर फूलों की बारिश हो रही है. एक तस्वीर में दोनों बगल में बैठकर शादी की रस्म निभाते हुए एक-दूसरे को देखकर प्यार से मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

शेन ग्रेगोइरे और आलिया कश्यप की शादी के बाद शाम को न्यूली वेड कपल की रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई, जिसमें बी-टाउन के कई सितारे शामिल हुए. रिसेप्शन पार्टी में नई नवेली दुल्हन ने ग्लैम लुक कैरी किया. उन्होंने गोल्ड प्लेटेड टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पेयर की, जबकि उनके पति शेन इस स्पेशल नाइट पर ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ ब्लेजर में नजर आए. यह भी पढ़ें: शुरू हुई अनुराग कश्यप की बेटी की आलिया की हल्दी की रस्म, होने वाले दूल्हा-दुल्हन पर हुई फूलों की बरसात (Anurag Kashyap’s Daughter, Aaliyah’s Haldi Ceremony Begins, To-Be Bride And Groom Drench In Flowers)

गौरतलब है कि शादी से पहले आलिया ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो ग्रीन कलर के लहंगे में शेन को ट्वीन करती हुई बेहद खूबसूरत लग रही थीं. प्री-वेडिंग से जुड़े एक और फंक्शन में आलिया ने लाल साड़ी पहनी थी, जबकि शेन ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे. हल्दी सेरेमनी के लिए आलिया ने येलो लहंगा चुना था, जबकि शेन भी येलो शेरवानी में नजर आए थे.

Share this article