Close

पत्नी जया बच्चन से आज भी डरते हैं अमिताभ बच्चन, खुद किया खुलासा, बोले- मैसेज की बजाय जयाजी कॉल करती हैं तो घबरा जाता हूं (Amitabh Bachchan Gets Anxious When Jaya Bachchan Calls Instead Of Texting, Big B Reveals Interesting Story About His Personal Life)

अमिताभ बच्चन (Amitabh  Bachchan) ने फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC 16) को होस्ट कर रहे हैं और हर सीजन की तरह इस सीजन को लेकर भी दर्शकों में एक्साइटमेंट बना हुआ है. शो में बिग बी कंटेस्टेंट से सवाल जवाब तो करते ही हैं, साथ ही खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ (Big B Reveals Interesting Story About His Personal Life) के बारे में भी बात करते हैं. कभी कभी तो वो बच्चन फैमिली (Bachchan Family) से जुड़े ऐसे किस्से शेयर कर देते हैं जिसके बारे में सुनकर उनके फैंस को मजा आ जाता है. और अब लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने वाइफ जया बच्चन (Jaya Bachchan) से जुड़ी ऐसी बात शेयर की है जो सुर्खियों में आ गई है. 

ये तो सभी जानते हैं कि जया सख्त मिजाज और गुस्सैल स्वभाव की हैं. चाहे पेपराजी हों या मीडिया वाले, जया अक्सर ही सरेआम सबको डांटती चिल्लाती नजर आ जाती हैं. इस वजह से मीडिया वाले भी जया बच्चन से डरते हैं और उनके नजदीक बहुत सोच समझकर ही जाते हैं. पर क्या आपको पता है, मीडिया वाले ही नहीं खुद बिग बी भी अपनी श्रीमतीजी से डरते (Amitabh Bachchan Gets Anxious) हैं और इसी डर का खुलासा उन्होंने केबीसी के दौरान किया है. 

बिग बी (Big B) ने बताया, "जब घर पर मेहमान आते हैं और जया को कुछ निजी बात करनी होती है, तो वह बंगाली भाषा में बात करती हैं. तो दरअसल मुझे कुछ भी समझ नहीं आता, लेकिन मैं एक्टिंग करता हूं कि मैं समझ रहा हूं और उनकी हां में हां मिलाता रहता हूं." बिग बी ने बताया कि हालांकि उन्होंने बंगाली सीखी थी, लेकिन अब उनकी बंगाली भाषा से पकड़ छूट गई है.

इतना ही नहीं, बिग बी ने ये भी बताया कि कभी जया का फोन आ जाए तो वो घबरा जाते हैं. उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया, "आमतौर पर हम एक दूसरे से मैसेज के जरिए बात करते हैं, पर जब कभी मेरी पत्नी फोन करती है तो मेरे हाथ-पैर फूल जाते हैं. मैं टेंशन में आ जाता हूं कि क्या होने वाला है. हाल ही में वह गोवा में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और मुझे उनका फोन आया. 

चूंकि सेट पर लोग थे तो उन्होंने बंगाली में बात करना शुरू कर दिया. मैं बस हां हां करता रहा, लेकिन सच बताऊं तो मुझे उनकी कोई भी बात समझ में नहीं आई थी. तो मैं कई बार इस तरह की चीजें करता हूं."

अमिताभ बच्चन की ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस को अपने फेवरेट बिग बी पर्सनल लाइफ की ये प्यारी यादें बेहद पसंद आ रही हैं.

Share this article