Close

करीना कपूर ने दिखाई अपने दोनों बच्चों टिम और जेह के लिए लिखे PM मोदी के ऑटोग्राफ की झलक, शेयर की रणबीर, आलिया, सैफ और नीतू कपूर की तस्वीरें (Kareena Kapoor shows PM Modi’s autograph for her sons ‘Tim and Jeh’, shares pics from Ranbir, Alia, Saif, Neetu’s Delhi visit)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ हुई मीटिंग के ख़ास पलों को शेयर किया है. जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस अपने पूरे खानदान के साथ पीएम मोदी जी से मिलने के लिए दिल्ली गई थीं.

बीते कल पूरा कपूर खानदान पीएम नरेंद्र मोदी जी से मिलने के लिए दिल्ली गया था. करीना कपूर भी अपने हसबैंड सैफ अली खान के साथ पीएम मोदी जी से मिलने गई थीं. वहां से करीना कपूर अपने दोनों बच्चों टिम और जेह के लिए एक खास तोहफा लेकर आईं.

पीएम मोदी के साथ पूरे परिवार की हुई बैठक की तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं है.

इन तस्वीरों में पीएम मोदी के साथ पति सैफ अली खान, भाई रणबीर कपूर, भाभी आलिया भट्ट, बहन करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर दिखाई दे रही हैं.

करीना ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ हुई इस मुलाकात के कुछ पल शेयर किए. शेयर की तस्वीरों में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह था पीएम मोदी का उनके बेटों के लिए ऑटोग्राफ. पीएम मोदी ने टीम और जेह का नाम लिखकर अपना ऑटोग्राफ दिया.

दरअसल कपूर परिवार दिवंगत राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहा है. और इस अवसर पर करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और करिश्मा कपूर सहित पूरा कपूर परिवार पीएम मोदी को 'राज कपूर फिल्म फेस्टिवल' में आमंत्रित करना चाहता है.

इसी फिल्म फेस्टिवल का निमंत्रण देने के लिए कपूर परिवार ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि 14 दिसंबर को दिवंगत राज कपूर की 100वीं जयंती है. पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन फिल्म निर्माता और एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए आरके फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेंगे.

Share this article