Close

रणबीर कपूर-सैफ अली खान के साथ PM मोदी से मिलने के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट और करीना कपूर खान, रेड कलर में ट्विनिंग करती हुई नजर आईं एक्ट्रेसेस (Alia Bhatt and Kareena Kapoor twin in red as they jet off to meet PM Modi with Ranbir Kapoor-Saif Ali Khan)

राज कपूर फिल्म फेस्टिवल (Raj Kapoor Film Festival) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi) को आमंत्रित करने के लिए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia Bhatt -Ranbir Kapoor) और करीना कपूर खान-सैफ अली खान (Kareena Kapoor Khan-Saif Ali Khan) सहित कपूर खानदान के अन्य फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने के लिए रवाना हो गए है.

पॉपुलर एक्ट्रेसेस होने के साथ-साथ बॉलीवुड दिवास आलिया भट्ट और करीना कपूर खान के बीच ननद और भाभी का स्ट्रॉन्ग रिश्ता भी है. लेकिन एक खास बात है दोनों एक्ट्रेसेस के बीच वो है- दोनों का फैशन के प्रति जबरदस्त प्यार.

कोई भी इवेंट हो या फैमिली फंक्शन दोनों में कमाल का फैशन सेंस देखने को मिलता है. हाल ही में फ्लाइट में चढ़ने से पहले आलिया भट्ट और करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान दोनों दिवास रेड कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दी.

ब्राइट रेड और वाइट कलर के सलवार सूट में बेहद गॉर्जियस लग रही करीना कपूर एयरपोर्ट पर अपने हसबैंड सैफ अली खान के साथ स्पॉट हुई. स्ट्रेट हेयर और बड़े झुमकों में करीना नेचुरली खूबसूरत लग रही थीं.

जबकि दूसरी तरफ रेड कलर की साड़ी में स्टनिंग लग रही अपने हसबैंड और करीना कपूर के कजिन भाई रणबीर कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. सलीके से ड्रेप की हुई थ्रेड वर्क की रेड साड़ी, गोल्डन सैंडल्स और बालों का जुड़ा बनाए हुए आलिया बेहद एलिगेंट लग रही थी.रणबीर कपूर और सैफ अली खान दोनों ही एक्टर अपनी पत्नियों के साथ एथनिक आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे.

इनके अलावा करिश्मा कपूर और नीतू सिंह भी प्रधानमंत्री जी मिलने के लिए क्रीम कलर के अनारकली सूट में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.

जानकारी के लिए बता दें कि 14 दिसम्बर को बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती है. राज कपूर की जयंती से पहले पूरा कपूर खानदान पीएम मोदी को आमंत्रित करने के लिए लिए रवाना हो गया है.

Share this article