बीते कल बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif-Vicky kaushal) की शादी की तीसरी सालगिरह (Third Wedding Annivarsary) थी. इस अवसर पर कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
बॉलीवुड की तड़क भड़क से दूर बीते कल कैटरीना कैफ ने हसबैंड विक्की कौशल के साथ अपनी शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट की. अपनी लव स्टोरी के यादगार पलों को कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अपनी शादी की तीसरी सालगिरह के मौके पर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारी तस्वीरों के साथ शेयर दिल को छू लेने वाली प्यारा सा कैप्शन लिखा है.
दिल और जान बताते हुए कैटरीना ने हसबैंड पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. अपनी और विक्की की दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में कैटरीना ने लिखा है- दिल तू जान तू...
इस तस्वीर में कपल एक दूसरे के साथ रोमांटिक पोज में बैठ हुआ है. विक्की बड़े प्यार से कैटरीना के गले में हाथ डाले हुए हैं.
उन्होंने ब्लैक टी शर्ट, स्टाइलिश सनग्लास और कैप पहना हुआ है. जबकि कैटरीना ने ब्राइट येलो टॉप के साथ स्पेक्टेकल्स लगाया हुआ है और अपने बालों को खुला रखा है.
सोशल मीडिया के वायरल ट्रेंड को देखते हुए कपल ने अपनी तस्वीरें तो शेयर की हैं, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया है कि वे कहां और कैसे अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं.
शादी की सालगिरह पर विक्की और कैटरीना को के साथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं.
कमेंट सेक्शन में हैप्पी एनिवर्सरी लिखकर कमेंट कर रहे हैं.