सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 (Diljit Dosanjh's Dil-luminati tour) पर हैं. इंडिया के अलग-अलग शहरों में उनके कॉन्सर्ट हो रहे हैं और उन्हें लोगों का बेशुमार प्यार भी मिल रहा है. हाल ही में दिलजीत ने इंदौर में कॉन्सर्ट किया था. कॉन्सर्ट के बीच आज सुबह वो उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर (Diljit Dosanjh Visits Mahakaleshwar Temple) पहुंचे और वहां महाकाल की पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद लिया. महाकालेश्वर से दिलजीत की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
दिलजीत मंगलवार की सुबह सुबह महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया और महाकाल की पूजा अर्चना (Diljit Dosanjh Offers Prayers And Seek Blessings To Mahadev) की. दिलजीत गर्भ गृह के बाहर सफेद धोती और पगड़ी पहने महादेव की भक्ति में लीन नजर आए. भस्म आरती के दौरान वो गर्भ गृह में हाथ जोड़े ध्यान की मुद्रा में नजर आए. इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल को पुजारी के माध्यम से जल अर्पित किया. उन्होने चांदी दुवार से बाबा के समक्ष मथा टेक बाबा का आशीर्वाद लिया.
दिलजीत के मंदिर में पहुंचने से आम श्रद्धालओं के लिए आज का दिन और ज्यादा खास हो गया. दिलजीत को मंदिर में देखते ही सेल्फी लेने वाले फैंस की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर समिति के सुरक्षाकर्मियों और दिलजीत सिंह के साथ आए गार्ड ने उन्हें मंदिर में ज्यादा देर रुकने नहीं दिया और उन्हें ई कार्ट से रवाना किया.
मंदिर से बाहर आने के बाद मीडिया ने जब दिलजीत से पूछा कि महाकालेश्वर आके उन्हें कैसा लग रहा है तो वो बोले, "महाकाल ही सब कुछ हैं, बस मेरे पास और शब्द नहीं कुछ कहने को. ओम नमः शिवाय."
दिलजीत का महाकालेश्वर से वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्हें महाकाल की भक्ति में रमा देख उनके फैंस भी खुश हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में उन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.