अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा' से ही इस कदर छा गए थे कि उनके श्रीवल्ली… गाने से लेकर पुष्पा झुकेगा नहीं… डायलॉग, एक्शन तक फैंस पर इस कदर हावी हो गए थे कि उन्हें इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार रहा. कहते हैं, सब्र का फल मीठा होता है, पुष्पा के प्रशंसकों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, इस कारण वे पुष्पा 2 पर भी अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.
कहानी पहले पार्ट की तरह ही लाल चंदन की तस्करी को लेकर ही है, पर अब बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. पुष्पाराज, अल्लू अर्जुन का स्वैग देखने काबिल है. पिछले में प्रेमिका से पत्नी बनी श्रीवल्ली, रश्मिका मंदाना के साथ सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं पुष्पा. लेकिन उनके जान के दुश्मन बने इंस्पेक्टर फहाद फासिल व तारक पोन्नप्पा भला कहां छोड़नेवाले हैं. मारधाड़, प्रतिशोध, चोर-सिपाही का खेल, एक्शन बहुत कुछ चलता रहता है. बस, इतना है कि फर्स्ट पार्ट में रश्मिका मंदाना को अपना बनाने के लिए कहानी घूमती रही, तो इस बार पुष्पा अपनी मां को घर में सम्मान दिलाने के लिए भी संघर्षरत हैं.
पता नहीं फिल्म के एडिटर को इस बात क्यों ख़्याल नहीं आया कि फिल्म थोड़ी छोटी की जा सकती थी. तीन घंटे बीस मिनट की फिल्म झेलना कोई आसान काम नहीं. उस पर कहानी और इमोशंस का उतना कहीं अता-पता न हो.
एकबारगी देखें, तो साउथ की मूवी और स्टार्स की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग हैं. उनकी फिल्मों में कुछ भी हो, उनके प्रशंसक देखकर दीवाने से हो जाते हैं. यह हाल तक़रीबन अधिकतर दक्षिण भारतीय फिल्मों का होता रहा है. पुष्पा 2 भी इसी का अपवाद है. हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम पांच भाषाओं में यह फिल्म एक अलग ही लेवल पर ले जाती है. लेखक-निर्देशक सुकुमार ने एक मसाला फिल्म बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स लाजवाब है.
वाकई में पोलैंड के कुबा ब्रोजेक मिरोस्लॉव ने कमाल के दृश्यों को कैमरे में कैद किया है. प्रोडक्शन डिज़ाइन में प्रीतशील सिंह की मेहनत भी दिखती है. अंत का तो यह हाल है कि पार्ट ३ बनने के भी संकेत दिए गए हैं.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदान, फहाद फासिल, जगपति बापू, तारक पोन्नप्पा, जगदीश भंडारी, ब्रह्माजी और राव रमेश सभी ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है, कह सकते हैं.
संगीतकार देवी श्री प्रसाद का म्यूज़िक कर्णप्रिय कम कान फोडू अधिक है. वैसे भी उनसे इसी तरह के संगीत की ख़्वाहिश लोग रखते ही हैं. लेकिन बैकग्राउंड स्कोर में सैम सी. एस. और एस. थमन से थोड़ी राहत मिलती है.
यदि आप अल्लू अर्जुन के फैन, एक्शन के शौकीन और केवल मनोरंजन के लिए मूवी देखना पसंद करते हैं, तो आपका पुष्पा २ में स्वागत है.
Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.