दिनभर की किच-किच
और काम की आपाधापी में भी अक्सर
सैंकड़ों में
एक सेल्फी क्लिक करके
मैं ख़ुद को सौंप देती हूं
अदनी सी मुस्कुराहट
न किसी फिल्टर की ज़रूरत
और न ही बैकग्राउंड की चिंता
कैसी दिखती हूं
कपड़े तो ठीक-ठाक हैं न
कोई क्या कहेगा
छोड़ो भी नो टेंशन
महज़ दिखावा भर नहीं है
ये देखो
मेरे मोबाइल की गैलरी
जो अटी पड़ी है अनगिनत सेल्फियों से
आज बेबाकी से ऐलान कर रही है कि
स्वयं को ख़ुश रखने की ज़िम्मेदारी भी
अब हमारी ही रही…
- नमिता गुप्ता 'मनसी'
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.