Close

Cute! क्या आपने देखी करीना-सैफ के छोटे नवाब तैमूर अली खान की ये नई पिक्चर? (Latest Picture Of Saif Ali Khan And Kareena Kapoor Khan’s Son Taimur Goes Viral)

Taimur करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान जब से पैदा हुए हैं, तब से ही सुर्ख़ियों में हैं. तैमूर अली खान की हर पिक्चर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. तैमूर पांच महीने के हो गए हैं और वाइट टी-शर्ट, जींस और ब्लू कैप में उनकी एक पिक्चर वायरल हो रही है. तैमूर बेबी ट्रॉली में बैठे हैं और कैमरे की ओर बड़े ध्यान से देख रहे हैं. अब तक सैफ-करीना और तैमूर की साथ में कोई फैमिली पिक्चर नहीं रिलीज़ हुई है, यक़ीनन तीनों को एक ही फ्रेम में देखने का इंतज़ार उनके फैन्स को भी होगा. देखें तैमूर अली खान की कुछ और पिक्चर्स. Taimur Taimur

Share this article