बधाई हो! साउथ फिल्मों के पॉपुलर स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) शादी के पवित्र बंधन में बंधकर सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हमसफर बन गए हैं. कपल ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु परंपरा से शादी की है. मंदिर थीम पर बने शादी के सेटअप में बुधवार की रात 8.13 मिनट के शुभ मुहूर्त पर कपल ने एक-दूसरे के हो जाने का वचन लिया. शादी में दूल्हा बने नागा चैतन्य और दुल्हन बनी शोभिता धुलिपाला का लुक देखते ही बन रहा था. कपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देख फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे-बहू की शादी की कुछ खूबसूरत झलकियों को एक्स पर शेयर कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा है- 'शोभिता और चैतन्य के लिए एक खूबसूरत शुरुआत, यह भावनात्मक पल रहा, मेरे प्यारे चैतन्य को बधाई और परिवार में प्यारी शोभिता का स्वागत है. प्रिय शोभिता आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला चुकी हैं.' इन तस्वीरों में न्यूली मैरिड कपल को देख फैन्स काफी खुश हो रहे हैं और उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आज बंधेगे शादी के बंधन, रामचरण, महेश बाबू, नयनतारा सहित ये सेलेब्स होंगे शादी में शामिल (Naga Chaitanya- Sobhita Dhulipala Wedding Today, Ram Charan, Mahesh Babu Nayanthara And Others To Attend)
Watching Sobhita and Chay begin this beautiful chapter together has been a special and emotional moment for me. 🌸💫 Congratulations to my beloved Chay, and welcome to the family dear Sobhita—you’ve already brought so much happiness into our lives. 💐
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 4, 2024
This celebration holds… pic.twitter.com/oBy83Q9qNm
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में नागा चैतन्य और शोभिता शादी के दौरान अलग-अलग रस्मों को निभाते हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के सिर पर हाथ रखकर 'जीलाकारा बेलम' रस्म अदा करते दिख रहे हैं. इस रस्म में जीरे और गुड़ का पेस्ट दूल्हा-दुल्हन के हाथ में दिया जाता है, फिर दोनों एक-दूसरे के सिर पर अपना पेस्ट लगा हाथ रखते हैं जो यह दर्शाता है कि दूल्हा-दुल्हन बुरे और अच्छे वक्त में हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे.
तेलुगु शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के बीच पर्दा होता है, जिसे तेरासला रस्म के तौर पर जाना जाता है. शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को नहीं देख सकते. जीलाकारा बेलम रस्म के बाद यह पर्दा हटता है और इसके साथ शादी संपन्न मानी जाती है. तेलुगु परंपरा से होने वाली शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाकर उसमें तीन गांठ लगाता है, जिसका मतलब होता है कि वो अपने विचार, वचन और कर्म से दुल्हन को अपनी पत्नी स्वीकार कर रहा है.
शादी में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के रॉयल लुक पर हर किसी की निगाहें थम गईं. दुल्हन बनी शोभिता गोल्डन कांजीवरम साड़ी में सिर से पैर तक सोने के आभूषणों से सजी हुई नजर आईं. एक्ट्रेस ने तेलुगु दुल्हनों की तरह ट्रेडिशनल टेंपल जूलरी पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने गले में नक्षी हारम, माथे पर पपीड़ी बिल्ला, कमर में नक्षी वदनम और हाथों में लक्ष्मी कड़ियम पहने थे. शोभिता ने कानों में भारी झुमके, नाक में बुलाक भी पहनी थी. इन सबके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
एक तरफ जहां भारी-भरकम ट्रेडिशनल लुक में शोभिता बला की खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं दूल्हा बने नागा चैतन्य भी काफी जंच रहे थे. उन्होंने शादी के लिए ऑफ व्हाइट वेष्टि और कुर्ता पहना था. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर वॉच पहनी थी. नागा चैतन्य के सिंपल और एलिगेंट अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया. यह भी पढ़ें: शादी से पहले पेल्ली कुथुरु सेरेमनी में सुर्ख लाल साड़ी में नज़र आई होने वाली दुल्हन, गले में जड़ाऊ हार और ट्रेडिशनल साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी एक्ट्रेस (Bride-To-Be Sobhita Dhulipala Dons Red For Pelli Kuthuru Ceremony Ahead Of Wedding)
गौरतलब है कि नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है, जबकि शोभिता की यह पहली शादी है. हालांकि दोनों के परिवार वाले इस शादी से बेहद खुश हैं. कपल ने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए. इसके अलावा कई मशहूर हस्तियों ने भी इस शादी में शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को दिल से आशीर्वाद दिया.