'कुंडली भाग्य' (Kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मां बन गई हैं. उनके घर एक नहीं बल्कि दो दो खुशियां एक साथ आई हैं. शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस मां बन (Kundali Bhagya Actress Shraddha Arya becomes mother) गई हैं और उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म (Shraddha Arya blessed with twins) दिया है. मां बनने की खुशी उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.
श्रद्धा 29 नवंबर को मां बनी हैं, लेकिन डिलीवरी के चार दिन बाद अब 3 दिसंबर को श्रद्धा ने ये न्यूज शेयर की है. उन्होंने हॉस्पिटल के रूम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर बैठी हुई हैं और दोनों बेबीज़ को गोद में लिए हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं. वीडियो के अगले फ्रेम में ढेर सारे ब्ल्यू और पिंक बलूंस से डेकोरेट किया गया है. इन बलूंस पर लिखा है, बेबी बॉय और बेबी गर्ल. इसके अलावा उन्होंने वीडियो पर 29.11.2024 तारीख लिखकर बेबीज़ के बर्थ डेट का भी खुलासा किया है.
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- "दो नन्हीं खुशियों ने हमारी फैमिली को कंप्लीट कर दिया है... हमारा दिल दोगुनी खुशियों से भर गया है." साथ ही उन्होंने हैशटैग में बताया कि उन्हें दो आशीर्वाद एक साथ मिला है और उन्होंने और उनके पति राहुल नागल (Rahul Nagal) ने एक बेटा और एक बेटी को वेलकम किया है. इस पोस्ट पर अब तमाम टीवी सेलेब्स कमेंट करके कपल को बधाई दे रहे हैं. अंकिता लोखंडे, रिद्धिमा पंडित, पवित्रा पुनिया, पूजा बनर्जी, माही विज समेत कई सेलेब्स ने कमेंट करके कपल को कांग्रेचुलेट कर रहे हैं. फैंस भी अपनी प्रीता के जुड़वां बच्चों की मां बनने की खबर से झूम उठे हैं और लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां दे रहे हैं.
श्रद्धा आर्य ने साल 2021 में राहुल नागल से शादी की थी. राहुल एक नेवी ऑफ़िसर हैं और एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी खूब जमती है. कपल ने 15 सितबंर 2024 को प्रेग्ननेंसी का अनाउंसमेंट किया था. इसके बाद से ही एक्ट्रेस लगातार खूबसूरत अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती थीं. कुछ समय पहले ही उन्होंने 'कुंडली भाग्य' शो को भी गुडबाय कह दिया था.