'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) और '12th फेल' (12th Fail) जैसी शानदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने बीते कल सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट (Retirement) पोस्ट शेयर सनसनी फैला दी. और अब एक्टर ने अपनी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है.
बीते कल 12th फेल एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में विक्रांत ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात की थी. इस पोस्ट के तेजी से वायरल होने के बाद विक्रांत की इस पोस्ट से हर कोई शॉक्ड है. उनके सभी फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनके इस निर्णय के पीछे क्या वजह है.
हालांकि विक्रांत ने एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने के अपने इस निर्णय की वजह तो नहीं बताई है, लेकिन एक्टर के साथ काम कर चुके एक निर्देशक ने विक्रांत के एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने के फैसले का अनुमानित कारण बताया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार -एक डायरेक्टर ने अपना नाम न छापने की शर्त पर ये खुलासा किया है कि विक्रांत के पास फिल्मों और ओटीटी के बहुत सारे ऑफर्स आ रहे थे. और वे खुद को ज्यादा फैलाना नहीं चाहते थे.
एक्टर को ये डर है कि वह अपने को ज्यादा एक्सपोज कर रहे हैं, जिसकी वजह से दर्शक उन्हें देखकर थक जाएंगे. विक्रांत की बातों में हमेशा ढेर सारी फिल्में करने और दर्शकों को थका देने की चिंता झलकती थी.
इसलिए उनका काम से ब्रेक लेना और खुद को कुछ समय देना एक बड़ा और बहादुरी वाला फैसला है. एक और सूत्र के अनुसार विक्रांत का यह कदम खुद को मजबूत करने की एक रणनीति भी हो सकती है.
हाल ही में News18 Showsha से बात करते हुए विक्रांत मैसी अपनी वायरल पोस्ट के बारे ने कहा- वे रिटायर नहीं हो रहे हैं. और न ही इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं. उनकी बात का ये मतलब नहीं था. बस उन्हें एक ब्रेक की जरुरत है. लगता है लोगों ने गलत पढ़ लिया था. जो फिल्में साइन की है. उन्हें पूरा करने के बाद ही ब्रेक लेंगे.
विक्रांत की इस बात से साफ हो गया है कि अपने काम से ब्रेक लेना चाहते हैं, फिर काम पर लौट आएंगे.