Close

जब नेहा कक्कड़ की आवाज सुनकर बुरी तरह से भड़क गए थे अनु मलिक, बोले- ‘लगता है कि अपने मुंह पर थप्पड़ मार लूं’ (When Anu Malik Got Very Angry After Hearing Neha Kakkar’s Voice, He said – ‘I Feel Like Slapping Myself on Face’)

अपनी सुरीली आवाज के जादू से फैन्स को मदहोश करने वाली जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपने गानों से न सिर्फ इंडस्ट्री में धूम मचाई है, बल्कि फैन्स के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई है. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि नेहा के गाए कई गाने लोगों के ऑलटाइम फेवरेट भी हैं, लेकिन कामयाबी के इस शिखर तक पहुंचने के लिए नेहा ने काफी मेहनत की है. इंडियन आइडल से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली नेहा पहले जगराते में गाया करती थीं. एक बार तो अनु मलिक (Anu Malik) उनकी आवाज को सुनकर बहुत बुरी तरह से भड़क गए थे. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

अनु मलिक और नेहा कक्कड़ से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा साल 2006 का है, जब नेहा 'इंडियन आइडल 2' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. उसी शो से जुड़ा एक पुराना वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि नेहा किसी दूसरे कंटेस्टेंट का हाथ पकड़ गाना गाती हैं, लेकिन उनकी आवाज सुनकर अनु मलिक उन पर भड़क जाते हैं. यह भी पढ़ें: शादी रचाने जा रहे हैं नेहा कक्कड़ के एक्स हिमांश कोहली, शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें (Neha Kakkar’s Ex Hemansh Kohli’s Wedding Festivities Began, Actor Dances His Heart Out At His Mehendi)

वीडियो में देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ स्टेज पर गाना गा रही हैं, जबकि जजेस की कुर्सी पर अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान बैठी हैं. इसी दौरान नेहा के गाने को सुनकर अनु मलिक गुस्से में आ जाते हैं. गुस्से से आगबबूला होकर अनु मलिक कहते हैं- ‘नेहा कक्कड़ तेरी आवाज सुनकर लगता है कि अपने मुंह पर थप्पड़ मार लूं.’ इतना कहने के बाद वो अपने मुंह पर थप्पड़ भी मारते हैं और फिर कहते हैं ‘क्या हो गया है तुझे?’

नेहा का यह पुराना वीडियो एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्हें अनु मलिक से कितनी डांट पड़ रही है. हालांकि नेहा को भले ही यहां अपनी आवाज के लिए डांट सुननी पड़ी हो, लेकिन आज वो लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. वो न सिर्फ अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बनाती हैं, बल्कि उन्होंने इंडियन आइडल के कई सीजन जज भी किए हैं.

सिंगर ने इंडियन आइडल 10, 11 और 12 जज किए हैं. इसके अलावा वो ‘जो जीता वो ही सुपर स्टार’ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस' का तानसेन भी किया था, साथ ही वो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ 2017 की जज भी रह चुकी हैं और तो और वो ‘खतरा खतरा खतरा’ में कंटेस्टेंट भी थीं. यह भी पढ़ें: सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ तलाक की खबरों पर पति रोहनप्रीत सिंह ने किया रिएक्ट, बोले- मुझे लगता है ऐसी बातें आपको… (Husband Rohanpreet Singh Reacted to News of Divorce With Singer Neha Kakkar, Said – I Think You Like Such Things…)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो इंडियन आइडल से अपने सिंगिंग करियर का आगाज करने वाली नेहा कक्कड़ ने अब तक के अपने करियर में दिल को छू लेने वाले कई खूबसूरत गाने गाए हैं. उन्होंने ‘सेकंड हैंड जवानी’, ‘सनी सनी’, ‘लंदन ठुमकदा’, ‘कर गई चुल’, ‘मिले हो तुम’, ‘काला चश्मा’, ‘बदरी की दुल्हनिया’, ‘कोका कोला’ और ‘एक तो कम जिंदगानी’ जैसे कई हिट गाने गए हैं.

Share this article