Close

‘अब घर जाने का टाइम आ गया है’ विक्रांत मेसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने का किया ऐलान, बोले- अब फैमिली के साथ पति, पिता और बेटे का रोल निभाना चाहता हूं (Vikrant Massey announces retirement, Writes: Its time to go back home, as a husband, father, a son and also as an actor)

बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) ने अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत करनेवाले विक्रांत मेसी ने फिल्मों में भी खुद को प्रूव किया और आज बेहतरीन एक्टर्स में उनकी गिनती होती है. विक्रांत फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) को लेकर न्यूज में बने हुए हैं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. इतनी सक्सेस और पॉपुलैरिटी के बीच अब एक्टर ने एक ऐसी अनाउंसमेंट कर दी है कि उनके फैंस सदमे में आ गए हैं. विक्रांत ने एक्टिंग को गुडबाय कहने का ऐलान (Vikrant Massey announces retirement) कर दिया है.

विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा करके हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह भविष्य में एक्टिंग से दूर रहकर एक पति, पिता और बेटा बनने का काम करेंगे. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "नमस्ते, पिछले कुछ साल का समय शानदार रहा है. आपके भरपूर सपोर्ट के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी." 

उन्होंने आगे लिखा, "तो, 2025 में हम एक-दूसरे से एक आखिरी बार मिलेंगे. जब तक सही समय न आ जाए. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें... एक बार फिर धन्यवाद हर बात के लिए और इस बीच जो कुछ भी हुआ उसके लिए. मैं हमेशा ऋणी रहूंगा." इसके साथ ही एक्टर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है.

विक्रांत मैसी ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला करके सबकी चौंका दिया है. हालांकि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की वजह नहीं बताई है, लेकिन विक्रांत मैसी की अचानक रिटायरमेंट की घोषणा ने फैंस को दुखी कर दिया है और कमेंट सेक्शन में उनसे सवाल पूछ रहे हैं और अपने गुड्डू भइया से ऐसा न करने की अपील कर रहे है.

एक्टर ने हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रचार के दौरान अपने डर को शेयर किया था, जिसने फिल्म के कारण विवादों को जन्म दिया. एक्टर ने कहा था कि उनके बच्चे को लेकर धमकियां मिल रही हैं. सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें धमकाया जा रहा था, जिसमें उनके नवजात बेटे को भी निशाना बनाया गया था. लोग अब उनके रिटायरमेंट के फैसले को इससे जोड़ रहे हैं.

Share this article