टीवी शो 'बालिका वधु' (Balika Vadhu) फेम एक्ट्रेस आसिया काजी (Aasiya Kazi) ने अपने प्यार की मंजिल को पाने के लिए मजहब की दीवार को तोड़ते हुए दूसरे धर्म में शादी रचा ली है. जी हां, आसिया काजी शादी के बंधन में बंध गई हैं और एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म के एक्टर व अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन नैन (Gulshan Nain) संग शादी की है. एक्ट्रेस ने इस गुड न्यूज के साथ बकायदा शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं और उनके चाहने वाले एक्ट्रेस को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
शादी को फोटोज को शेयर करते हुए आसिया ने कैप्शन में लिखा है- 'हमेशा के लिए अनंत प्यार की नई शुरुआत.' एक्ट्रेस ने शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से पहली तस्वीर में वो अपने दूल्हे राजा यानी गुलशन नैन के साथ मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों गले में वरमाला पहनकर साथ में खड़े दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: शाका लाका बूम बूम के संजू किंशुक वैद्य ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, मराठी दूल्हा बन गर्ल फ्रेंड संग लिए सात फेरे (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal in a traditional Maharashtrian-style wedding)
दुल्हन बनी आसिया काजी ने अपनी शादी के लिए हैवी गोल्डन कढ़ाई वाला रेड कलर का ट्रेडिशनल लहंगा चुना. इसके साथ उन्होंने माथा पट्टी, सफेद-लाल कुंदन नेकपीस, नथ और झुमके के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. एक्ट्रेस ने हाथ में कलीरे भी पहने हैं और मिनिमल मेकअप के साथ वो अपने गले में मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, जबकि दूल्हा बने गुलशन ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिया काजी और गुलशन नैन पिछले 8 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में हुई थी. शुरुआत में कहा जा रहा था कि आसिया की फैमिली वाले गुलशन के साथ शादी के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि गुलशन अलग धर्म से हैं, जबकि आसिया मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि दोनों के प्यार के आगे आखिरकार आसिया के परिवार वालों को झुकना पड़ा और वो इस शादी के लिए मान गए, जिसके बाद दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई है. यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंचीं सुरभि ज्योति, सास ने किया ग्रैंड वेलकम, मंदिर के सामने टेका मत्था, वीडियो हुआ वायरल (Surbhi Jyoti reaches Sasural, performs ‘Griha Pravesh’ ceremony, seeks blessings of God with Hubby Sumit)
बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो आसिया को 'बालिका वधू' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने 'माटी की बन्नो', 'हिटलर दीदी', 'ये है आशिकी' जैसे कई शोज किए हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. वहीं गुलशन की बात करें तो उन्हें 'ऑल अबाउट सेक्शन 377' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें 'कैंपस डायरीज', 'ओनली फॉर सिंगल्स', 'सिक्सर', 'फ्रेंड्स: कंडीशन अप्लाई' जैसे शोज में देखा जा चुका है.