टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अपनी दमदार भूमिका के लिए दर्शकों के बीच मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बीते कई दिनों से अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के साथ अनबन की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिन पहले सौतेली बेटी ईशा ने एक्ट्रेस पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ईशा पर 50 करोड़ रुपए की मानहानि का केस कर दिया. सौतेली बेटी के साथ जारी इस विवाद के बीच टीवी की अनुपमा अपने पति अश्विन वर्मा (Ashwin Verma) और बेटे रुद्रांश (Rudransh) के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. फैमिली के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली फिलहाल अपने पति और बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए गोवा पहुंची हैं. अपने गोवा के सफर के साथ-साथ उन्होंने वहां पहुंचने के बाद तक की झलकियां फैन्स को दिखाई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं और उनके साथ लिखा- 'फैमिली टाइम, गोवा वेकेशन.' यह भी पढ़ें: रुपाली गांगुली से लेकर बिपाशा बसु तक, जब अपने पति की तीसरी पत्नी बनने पर सुर्खियों में आईं ये मशहूर एक्ट्रेसेस (From Rupali Ganguly to Bipasha Basu, When These Famous Actresses Came Into Limelight After Becoming Their Husband’s Third Wife)
उन्होंने इन तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर की हैं. एक तस्वीर में रुपाली अपने पति और बेटे के साथ फ्लाइट में बैठी हुई नजर आ रही हैं, दूसरी तस्वीर में रुपाली अपने पति के साथ बैठी हैं, जबकि उनका बेटा पीछे वाली लाइन में बैठा हुआ है.
इसके अलावा एक तस्वीर में रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन वर्मा के साथ गोवा में कैमरे के लिए रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं. रुपाली और उनके पति के इस रोमांटिक तस्वीर को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही कपल पर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं.
बहरहाल, रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा से जुड़े विवाद की बात करें तो उनकी सौतेली बेटी ने हाल ही में कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि रुपाली उन्हें फोन करके उनके पिता यानी अश्विन वर्मा को जान से मारने की धमकी देती हैं. यही नहीं रुपाली अश्विन वर्मा को गलत दवाई भी देती हैं. यह भी पढ़ें: जब सौतेली बेटी ने टीवी की अनुपमा पर लगाया परिवार को बर्बाद करने का आरोप, बोलीं- मेरे पिता के साथ था रुपाली गांगुली का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (When Step Daughter Accused Anupamaa of Ruining The Family, She Said – Rupali Ganguly Had an Extra Marital Affair With My Father)
गौरतलब है कि सौतेली बेटी के इन आरोपों के बाद रुपाली ने सख्त कदम उठाते हुए ईशा पर 50 करोड़ रुपए की मानहानि का केस दर्ज करवाया और कहा कि ईशा के इन गलत आरोपों की वजह से उन्हें डॉक्टर से इलाज करवाना पड़ रहा है. रुपाली ने यह भी कहा कि ईशा द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों की वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट भी निकल गए.