बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham baba) के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) इन दिनों नौ दिवसीय 'हिंदू एकता पद यात्रा' (Sanatan Hindu Ekta Padyatra) पर हैं और उनके साथ इस पदयात्रा में लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को अपने मुन्नाभाई संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी बाबा बागेश्वर के इस पदयात्रा में शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस दौरान संजू बाबा ने बाबा बागेश्वर की खूब तारीफ भी की.
संजय दत्त के पापा सुनील दत्त भी ऐसी ही यात्रा का हिस्सा बने थे. अब पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए संजय दत्त भी इस यात्रा का हिस्सा (Sanjay Dutt Joins Bageshwar Baba Dhirendra Shastri's Padyatra) बने. इस एकता यात्रा में संजय दत्त बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आए, साथ ही सनातन धर्म की एकता का संदेश भी लोगों को दिया.
इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए संजय दत्त स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से खजुराहो पहुंचे थे. संजय दत्त हाथ में भगवा ध्वज लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ चलते नजर आए और कहा कि इस यात्रा का हिस्सा बनकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि वो इस यात्रा को यहीं तक सीमित नहीं रहने देंगे, इसे वो मुंबई तक ले जायेंगे. संजय ने इस दौरान बागेश्वर महाराज को लेकर कई बातें भी कहीं. उन्होंने कहा, "महाराज बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए इतने लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं. मैं भी इनके साथ हमेशा जुड़ा रहूंगा." इसके साथ ही संजू बाबा ने हर हर महादेव का नारा भी लगाया.
संजय दत्त ने बागेश्वर बाबा की जमकर तारीफ भी की और कहा, "धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरे छोटे भाई की तरह हैं. मैं इन्हें गुरु जी कहता हूं. धीरेंद्र शास्त्री जी बहुत बड़ा काम कर रहे हैं. मैं उन पर बहुत भरोसा करता हूं. धीरेंद्र शास्त्री यदि मुझे कहें कि संजू बाबा तुम्हें मेरे साथ ऊपर भी चले चलो तो भी मैं उनके साथ चल दूंगा." संजू बाबा से जब धीरेन्द्र शास्त्री जी पर फिल्म बनाने और उस फिल्म में एक्टिंग करने के बारे में सवाल किया गए तो वो बोले, "इन पर फिल्म बनी तो ये अपने रोल खुद ही करेंगे. ये इतने हैंडसम हैं. मैं तो कहता हूं कि अगर महाराज जी फिल्मों में आ गए फिर तो यंगस्टर्स का डिब्बा गोल हो जाएगा." बागेश्वर बाबा ने भी इस दौरान संजय दत्त की तारीफों के पुल बांधे.
इस यात्रा में संजय दत्त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल चले. उनके साथ फिल्मी जगत के कई अन्य लोग भी मौजूद थे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी.