बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को रोमांस का किंग कहा जाता है, उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया है. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक तरफ जहां करोड़ों फैंस शाहरुख खान की फिल्मों के हिट होने की कामना करते हैं तो वहीं एक समय ऐसा था जब खुद उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) चाहती थीं कि किंग खान की फिल्में फ्लॉप हो जाएं. आखिर वो ऐसा क्यों चाहती थीं, इसका खुलासा खुद गौरी ने किया था.
पिछले साल शाहरुख खान की तीन फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' आई थी, जो ब्लॉकबस्टर रही और दर्शकों ने इन फिल्मों को काफी पसंद किया. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहरुख हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. वहीं एक इंटरव्यू में किंग खान की पत्नी गौरी ने बताया कि वो चाहती थीं कि एक्टर की फिल्में हिट होने के बजाय फ्लॉप हो जाएं. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने शादी के बाद पत्नी गौरी से बोला था झूठ, पेरिस का वादा कर इस डेस्टिनेशन पर गए थे हनीमून के लिए (Shahrukh Khan Lied to His Wife Gauri After Marriage, Promised For Paris and Went to This Destination for Honeymoon)
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान संदीप खोसला ने गौरी से कहा कि वह शाहरुख खान के पीछे चट्टान या पिलर ऑफ स्ट्रेंथ की तरह खड़ी रही होंगी, लेकिन गौरी ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि हकीकत में यह सच नहीं है, ये मेरे लिए बेहद मुश्किल था.
गौरी ने आगे कहा था- 'मैं वास्तव में नहीं चाहती थी कि उनकी फिल्में अच्छा परफॉर्म करें. मैंने सोचा कि अगर उनकी फिल्में फ्लॉप होंगी तो मैं वापस दिल्ली लौट जाऊंगी, क्योंकि मैंने छोटी उम्र में शादी कर ली. फिल्में, कैसे और क्या होता है, सब कुछ बहुत नया था मेरे लिए. ऐसे में मुझे लगता था जैसे कुछ भी नहीं चलना चाहिए और सब कुछ फ्लॉप हो जाना चाहिए.'
गौरी ने आगे कहा था- 'मुझे पता ही नहीं चला कि वो कब बड़े स्टार बन गए.' इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि शाहरुख हमेशा से ही बहुत महत्वाकांक्षी रहे हैं. वो स्कूल, कॉलेज में हमेशा टॉप पर रहे हैं. चाहे फुटबॉल हो या हॉकी या फिर थिएटर, वो हमेशा सब में आगे रहे. मेरे लिए वह जो कुछ भी छुएंगे, वह सोना होगा. गौरी ने कहा- 'मुझे लगता है कि यह मेरी स्मार्टनेस है कि मैंने शाहरुख को चुना और उसके लिए मैं खुद को लकी मानती हूं.'
एक तरफ जहां शाहरुख खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं तो वहीं उनकी पत्नी गौरी एक कामयाब इंटीरियर डिजाइनर हैं और एक प्रोड्यूसर भी हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि वह 'जवान' की को-प्रोड्यूसर भी थीं. बता दें कि शाहरुख खान और गौरी ने साल 1991 में शादी की थी. कपल के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ही नहीं, ये इंटरनेशनल सेलेब्स भी पहनते हैं गंदे जूते, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Not Only Shahrukh Khan, Justin Bieber And Taylor Swift Wears Customised Dirty Shoes Golden Goose)
गौरतलब है कि शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं और अब वो अपने पिता के साथ अपकमिंग फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी. वहीं आर्यन एक वेब सीरीज के साथ अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करने वाले हैं.