Close

दूसरी बार पिता बने कैप्टन रोहित शर्मा, वाइफ रितिका सजदेह ने दिया बेटे को जन्म, नेटिजेंस ने किया जूनियर हिटमैन का स्वागत (It’s A Boy! Captain Rohit Sharma and Ritika Sajdeh Welcome Second Child, Netizens Welcome Junior Hitman)

टीम  इंडिया के कैप्टन रोहित (Captain Rohit Sharma) शर्मा के घर दोबारा खुशियां आईं हैं. वो दूसरी बार पिता (Rohit Sharma welcomes second child) बन गए हैं. उनकी वाइफ रीतिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि हिटमैन या उनकी वाइफ की ओर से आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबर है कि कल यानी 15 नवंबर को दी रात रीतिका ने बेबी बॉय (Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy)  को जन्म दिया है. दूसरे बच्चे के आने से अब रोहित शर्मा की फैमिली पूरी हो गई है. रोहित शर्मा को पहले से एक बेटी है, जिसका नाम समायरा (Rohit Sharma's daughter  Samiara) है और अब उन्होंने बेटे को वेलकम किया है. 

बता दें कि रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह ने दूसरी प्रेग्नेंसी को भी सीक्रेट ही रखा था और किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी कि वो दोबारा पैरेंट्स बननेवाले हैं, लेकिन जब रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं पहुंचे और इसकेआई निजी कारणों का हवाला दिया, तब ये उनके ये बात सामने आई कि उनकी पत्नी किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती है और कैप्टन ऐसे समय में पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, इसलिए वो पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

 दरअसल जब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे तो सुनील गावस्कर ने इस बात के लिए उनकी आलोचना की. तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरॉन फिंच ने रोहित शर्मा की ओर से आगे आए और कहा, "मैं सनी (सुनील गावस्कर) से पूरी तरह सहमत नहीं हूं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. यदि आपकी पत्नी को बच्चा होने वाला है... तो आपको घर पर रहना पड़ता है. यह बहुत ही खूबसूरत क्षण होता है." फिंच के इस स्टेटमेंट के बाद इस खबर पर मुहर लग गई थी कि रोहित दूसरी बार पिता बननेवाले हैं.

और आखिरकार ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही इंडियन कैप्टन के घर खुशियां आ गई हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हिटमैनअब जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं. बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy series against Australia) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

Share this article