कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. कार्तिक फिलहाल अपनी लेटेस्ट रिलीज भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiya 3) का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं और रूह बाबा (Rooh Baba) बनकर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इस बीच उनके बचपन का एक किस्सा भी उनके फैंस का दिल जीत रहा है. मजेदार बात ये है कि ये किस्सा खुद उनकी मां ने सुनाया है.
कार्तिक आर्यन काफी हंसमुख स्वभाव के और चुलबुले हैं और रियल लाइफ में भी काफी काफी मस्ती करते रहते हैं. बचपन में भी वो काफी शरारती थे. उनके बचपन की शरारत का ऐसा ही एक किस्सा एक्टर की मां ने सुनाया कि कैसे उन्होंने बचपन में अपनी बहन के बालों को मस्ती मस्ती में जला डाला था.
कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी (Kartik Aaryan's Mom Mala Tiwari) हाल ही में गलाता इंडिया से कन्वर्सेशन के दौरान कार्तिक आर्यन के बारे में बात कर रही थीं. बातचीत के दौरान उन्होंने कार्तिक के बचपन का एक मजेदार किस्सा (Kartik Aaryan's Mom shares his childhood story) शेयर किया. उन्होंने बताया, "कार्तिक आर्यन को बचपन में भी हार बात की जिज्ञासा रहती थी. एक दिन, उसने डिओडोरेंट की बोतल पर ज्वलनशील का निशान देखा. उसे देखकर इसके मन में ये जानने का कौतूहल होने लगा कि क्या सच में इससे आग लग सकती है? उन्होंने अपनी बहन किट्टू से एक मोमबत्ती जलाने के लिए कहा और फिर कैंडल फ्लेम पर इसने डिओडोरेंट स्प्रे कर दिया, ताकि वह देख सकें कि ऐसा करने पर क्या रिएक्शन होता है. गड़बड़ यह हुई कि कार्तिक ने गलती से डियो ज्यादा ही स्प्रे कर दिया और इस वजह से कृतिका के बालों में आग लग गई. हालांकि उन्होंने जल्दी से आग बुझा दी, लेकिन इसके बाद कार्तिक को खूब मार पड़ी थी."
इस पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी अपनी सफाई दी और बोले, "मेरा किट्टू का बाल जलाने का कोई इरादा नहीं था. वो गलत जगह पर बैठी थी. मैंने जैसे ही डिओडोरेंट स्प्रे किया, उसके एक तरफ के बाल में आग लग गई. मैंने तुरंत पानी डालकर आग बुझा दी, लेकिन मां की बहुत डांट पड़ी मुझे."
इससे पहले कार्तिक जब पहली बार अपनी मां के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए थे तब भी एक्टर ने कहा कि उन्हें डर लग रहा है कि उनकी मां क्या-क्या बताने वाली हैं. कपिल शर्मा शो में भी कार्तिक की मां ने उनके बारे में कई मजेदार कहानियां शेयर की थीं. एक किस्सा उन्होंने बताया था, "कार्तिक जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तभी से उन्होंने एक्टर बनने का सपना देखना शुरू था. परीक्षा के दौरान उन्होंने 'प्यार का पंचनामा' की कुछ स्क्रिप्ट लिखी थी. उस दौरान वह 'आकाशवाणी' की शूटिंग के लिए भी जाते थे। उन्होंने एक थर्ड हैंड कार खरीदी थी. और कॉलेज व शूटिंग के लिए कार से ही जाते थे. मैं भी उसके साथ जाती थी और उसकी पढ़ाई में हेल्प करती थी और उसे बताती थी कि यह हिस्सा महत्वपूर्ण है. उसके एग्जाम देने जाने के बाद मैं तीन घंटे तक बाहर उसका इंतजार करती थी. एक बार जब उसने पेपर देकर बाहर आया तो मैंने उससे पूछा कि तुमने परीक्षा में क्या लिखा तो उसने कहा, 'मैंने 'आकाशवाणी' की कहानी लिखी है.' मां की बात सुनकर कार्तिक हंसने लगे और बोले, 'दरअसल यह 'पंचनामा 2' की कहानी थी.'
फैंस को उनकी लाइफ से जुड़ा ये किस्सा भी पसंद आया था और अब उनके बचपन का ये किस्सा भी फैंस को मजेदार लग रहा है.