Close

कैसे रखें अपने घर को सेफ? (How To Keep Your Home Safe?)

रात में अचानक ज़रा सी आवाज़ आपकी धड़कन बढ़ा देती है और आप पूरी तरह से चौकन्ना होकर घर का मुआयना करने लगती हैं. अपने इसी डर को अब दूर कीजिए और अपने घर को बनाइए सेफ होम. कैसे? आइए जानते हैं.

पीपहोल
दरवाज़े पर पीपहोल (बाहर देखने के लिए बनाया गया छोटा झरोखा) तो आजकल सभी लगवाते हैं, लेकिन अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो ये होल उनकी ऊंचाई के अनुसार लगवाएं, ताकि आपके न रहने पर वो भी दरवाज़ा खोलने से पहले देख सकें कि बाहर कौन है?

बायोमेट्रिक आइडेंटीफिकेशन
ये एक ऐसा उपकरण होता है जिसमें उंगलियों, हाथ या फिर चेहरे की पहचान से ही दरवाज़ा खुलता है. इसके उपयोग से आप बेवजह की परेशानियों से दूर रह सकते हैं. इसके साथ ही घर के मुख्य दरवाज़े पर वीडियो डोर फोन लगवाना न भूलें.


यह भी पढ़ें: आपके घर को बना देंगे पावर हाउस ये सुपर इफ़ेक्टिव वास्तु और फ़ेंगशुई टिप्स (Super Effective Vastu And Feng Shui Tips For Your Home)

विंडो लॉक
आमतौर पर बहुत से लोग घर के मुख्य दरवाज़े पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन खिड़कियों को भूल जाते हैं. खिड़कियों के बाहर लोहे की ग्रिल लगवाना न भूलें. इसके साथ ही खिड़कियों में सिंगल लॉक की बजाय डबल लॉक लगवाएं.

सेल्फ लॉक एंड टाइमर लाइट्स
कुछ दिनों के लिए अगर कहीं घूमने जा रही हैं, तो घर को किसी और से लॉक करवाने की बजाय ख़ुद ही लॉक करें. सभी कमरों के साथ मुख्य दरवाज़े पर मज़बूत लॉक लगाना न भूलें. इसके साथ ही घर की लाइट्स को ऑन करके छोड़ दें. इससे लगेगा कि आप घर में ही हैं. इसके लिए आप टाइमर लाइट्स लगवा सकती हैं.

इमर्जेंसी एक्ज़िट
घर के अंदर ऐसी कोई भी चीज़ न रखें, जिससे आग लगने का ख़तरा हो. ऐसी किसी भी इमर्जेंसी के लिए घर में इमर्जेंसी एक्ज़िट ज़रूर रखें, जो अंदर से आसानी से खुल सके. इलेक्ट्रिक वायरिंग, स्विच बोर्ड आदि अच्छी क्वालिटी का लगवाएं.

यह भी पढ़ें: क्या आपको पता हैं अपने कंज़्यूमर राइट्स? (Know Your Consumer Rights)

रखें इन बातों का ख़्याल

  • घर की चाबियों को बच्चों से दूर रखें.
  • अगर आप ग्राउंड फ्लोर पर रहती हैं, तो खिड़कियों पर मोटे परदे लगवाएं, ताकि बाहर से कोई भी आपके घर के अंदर नज़र न रख पाए.
  • घर की खिड़कियों में लंबा ग्लास लगवाने की बजाय छोटे ग्लास का प्रयोग करें. इसके साथ ही इसमें अलार्म भी लगवा सकती हैं.
  • घर के आसपास अगर बड़ी झाड़ियां हैं तो उन्हें समय-समय पर ट्रिम करवाती रहें.
  • पड़ोसियों से संबंध बनाकर रखें, ताकि आपके न रहने पर वो आपके घर की देखभाल कर सकें.

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article