Close

दीपावली में ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 15 फेस पैक (Diwali Special: 15 Face Pack For Glowing Skin)

यदि आप चाहती हैं कि लक्ष्मीपूजन के दिन आपकी त्वचा दमकती रहे, तो तैयार हो जाएं प्री दीपावली मेकओवर के लिए.

फेयरनेस फेस पैक

* सोयाबीन के आटे में थोड़ा-सा पानी मिलाकर फेस पैक बना लें. अब इसे चेहरे पर लगा लें. दस मिनट बाद चेहरा धो लें. लगातार एक हफ़्ता ऐसा करने से चेहरे की रंगत निखर उठेगी.

* दो टीस्पून हल्दी पाउडर में एक टीस्पून सरसों का तेल, थोड़ा-थोड़ा-सा मक्के का आटा, मैदा और ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बना लें. अब तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. दस मिनट बाद चेहरा धो लें. हफ़्ते में तीन दिन ऐसा करें. दीवाली तक चेहरा दमक उठेगा.

ग्लोइंग फेस पैक

* एक टीस्पून चावल के आटे में आधा टीस्पून शहद मिलाकर फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा लें. जब लेप सूख जाए तो चेहरा धो लें. कुछ दिन लगातार ऐसा करने से त्वचा को कुदरती चमक मिलेगी.

* एक टेबलस्पून पिसी हुई मूंगफली में थोड़ा-सा केला और शहद मिलाकर फेस पैक बनाकर इसे थोड़ी देर फ्रिज में रखें. फिर इसमें थोड़ा-सा कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. लगातार एक हफ़्ता ऐसा करें, चेहरा चमकने लगेगा.

स्मार्ट टिप्स

* रात में सोने से पहले बादाम के तेल से चेहरे की मालिश करें. सुबह कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. त्वचा नर्म-मुलायम बनी रहेगी.

* कच्चे पपीते के गूदे को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. इससे स्किन को इंस्टेंट ग्लो मिलेगा.

* शहद में दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. चेहरा दमक उठेगा.

* दूध की मलाई में थोड़ा-सा बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर धो लें. चेहरे की सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी.

बढ़ाएं हाथों की सुंदरता

* हाथों पर ताज़े नींबू रगड़ें. इससे रूखी त्वचा निकल जाती है और त्वचा में नया निखार आता है.

* तेल में दानेदार शक्कर या नमक मिलाकर हाथों पर रगड़ें. फिर कुनकुने पानी से हाथ धो लें. हाथ साफ़ और मुलायम महसूस होंगे.

* संतरे के जूस में थोड़ा-सा शहद मिलाएं और हाथों पर लगा लें. हाथों की रंगत निखर उठेगी.

* जैतून के तेल में 10 मिनट के लिए अपनी हथेलियों को डुबोकर रखें. रूखे हाथ मुलायम बन जाएंगे.

* हाथों की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए आउटफिट से सूट करता नेल पॉलिश लगाना न भूलें और हां, फिंगर रिंग भी ज़रूर पहनें.

बढ़ाएं पैरों की ख़ूबसूरती

* आधा बाल्टी कुनकुने पानी में थोड़ा-सा सेंधा नमक और लिक्विड शैम्पू डालकर मिलाएं. 15-20 मिनट के लिए इसमें पैर डुबो दें. पैर की गंदगी साफ़ हो जाएगी.

* एक टीस्पून ऑलिव ऑयल में एक टीस्पून शक्कर, थोड़ा-सा बेसन मिलाकर पैक तैयार करें और पैरों में लगा लें. पैरों के लिए ये बहुत ही अच्छा होममेड स्क्रब है.

* मॉइश्‍चराइज़र लोशन से पैरों और एड़ियों की मालिश करें. इससे एड़ियां नर्म-मुलायम बनी रहेंगी.

* पैरों की ख़ूबसूरती को दुगुना करने के लिए नेलपॉलिश ज़रूर लगाएं.

Share this article