टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस और नागिन फेम सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) फाइनली शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) से शादी (Surabhi Jyoti wedding) रचा ली है और शादी की पहली तस्वीरें (first pics of Surabhi Jyoti wedding) सामने आ गई हैं, जिस पर नेटीजन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. सुरभि की शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आज 27 अक्टूबर को सुरभि ने फाइनली अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग (Surabhi Jyoti ties the knot with Sumit Suri) फेरे ले लिए. दोनों ने जिम कॉर्बेट के एक लक्जरी रिजॉर्ट में शादी रचाई. उन्होंने अपनी वेडिंग को बेहद प्राइवेट रखा, जिसमें दोनों की फैमिली, फ्रेंड्स और करीबी ही शामिल हुए. फैंस को उनकी शादी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार था और सुरभि ने फैंस को निराश नहीं किया. शादी के बंधन में बंधते ही सुरभि ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की और कैप्शन में लिखा - शुभ विवाह.
तस्वीरों में दूल्हा दुल्हन कभी शादी की रस्म निभाते तो कभी एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. दोनों दूल्हा दुल्हन के जोड़े में इतने खूबसूरत लग रहे हैं कि इनकी जोड़ी मेड इन हेवन लग रही है. दोनों लाइफटाइम के लिए एक दूसरे के होकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
लुक की बात करें तो सुर्ख लाल जोड़े में सुरभि परफेक्ट ब्राइड लग रही हैं. हाथों में चूड़ा, मांगटीका, हेवी ज्वेलरी पहने सुरभि बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं व्हाइट रंग की शेरवानी में दूल्हे राजा सुमित सूरी भी खूब जंच रहे हैं और दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं.
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की शादी में टेलीविजन वर्ल्ड से आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी, किश्वर मर्चेंट-सुयश राय, चिराग पासवान और विशाल सिंह सहित कई स्टार्स शामिल हुए. फिलहाल उनकी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं जो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं और वो कमेंट करके सुरभि को शादी की बधाई भी दे रहे हैं.