आज देशभर की सुहागन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) का व्रत रखा है. हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी अपने अपने अंदाज में करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन फैंस को इन्तजार है उन एक्ट्रेसेस का जो इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं और आज पहला करवा चौथ मना रही हैं. फैंस को उनके पहले करवा चौथ सेलिब्रेशन की पहली झलक का इंतजार है. तो सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा के करवा चौथ सेलिब्रेशन (Sonakshi Sinha First Karwa Chauth Look) की पहली झलक सामने आ गई है.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 23 जून, 2024 को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी रचाई थी और आज सोनाक्षी ने पति जहीर की लंबी के लिए व्रत (Sonakshi Sinha celebrates first Karwa Chauth) रखा है और और उनके लिए सोलह श्रृंगार करके तैयार हो गई हैं. उन्होंने अपना करवा चौथ लुक रिवील कर दिया है और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
लाल साड़ी, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर सोनाक्षी इंडियन सुहागन के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल सीक्वेंस साड़ी पहने दिख रही हैं. मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी और गले में मंगलसूत्र पहने वे किसी नई नवेली दुल्हन की तरह दिख रही हैं. उन्होंने ये तस्वीरें शेयर करके फैंस को ये इशारा दे दिया है कि वो पति जहीर के लिए करवा चौथ मना रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसके कैप्शन में लिखा है, "जहीर इकबाल, मैं तुम्हारी लंबी उम्र की आज और रोजाना प्रार्थना करती हूं. हैप्पी करवा चौथ मेरे पति."
फैंस को अब सोनाक्षी सिन्हा का ये सुहागन लुक बेहद पसंद आ रहा है और वे दिल खोलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. वे रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा, "ये सिंदूर आपको और भी सुंदर बना रहा है." एक ने कहा, "कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है." वहीं कई लोग सोनाक्षी से सवाल भी कर रहे हैं कि जहीर इकबाल कहां हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने जब जहीर संग इंटरफेथ मैरेज की थी तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि सोनाक्षी के ससुर ने साफ कर दिया था कि उनकी बहू अपना धर्म नहीं बदलेगी. शादी के रिसेप्शन में भी सोनाक्षी लाल साड़ी, मांग में सिंदूर लगाए दिखाई दी थीं और अब करवा चौथ के दिन भी उन्होंने लाल साड़ी, लाल बिंदी और सिंदूर पहनकर उन ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है जो मुस्लिम से शादी करने पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं.