Close

‘आप मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी चीज…’ पति नुपूर शिखरे के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं इरा खान, पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार (‘You Are The Loveliest Thing of My Life…’ Ira Khan Became Romantic on Husband Nupur Shikhare’s Birthday, Shared Post and Showered Love)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की लाड़ली इरा खान (Ira Khan) अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने जिम ट्रेनर नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) से लव मैरिज की है और शादी के बंधन में बंधने से पहले उन्होंने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया है. शादी के बाद इरा खान पहली बार अपने पति नुपूर शिखरे का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, जो उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने अपने पति के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है और अपने दिल के जज्बात जाहिर किए हैं. इरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने पति की तारीफों के पूल बांधे हैं.

नुपूर शिखरे के बर्थडे पर रोमांटिक होते हुए इरा खान ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- 'आप मेरी लाइफ की सबसे प्यारी चीज, डिसिजन और एक्सपीरियंस, सबकुछ हो... आप मुझे हंसाते हैं, आप मुझे थामे हुए हैं, आप मुझे समझाते हैं (बॉलीवुड और लाइफ). आप ही मुझे याद दिलाते हैं कि केयर क्या है और आप ऐसा स्पेस क्रिएट करते हैं, जहां मैं केयरफ्री होकर रह सकती हूं. ये माइंड ब्लोइंग और हार्ट हीलिंग है... हैप्पी बर्थडे माय लव.' यह भी पढ़ें: हनीमून के लिए बाली रवाना हुई इरा खान, हसबैंड नूपुर शिखरे के साथ शेयर कीं क्यूट फोटोज़ (Ira Khan Drops Cute Pictures With Nupur Shikhare As They Jet Off For Their Honeymoon In Bali)

इरा खान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- 'मुझे उम्मीद है कि आपका दिन सामान्य रहेगा, जैसा आप चाहते हैं. कुछ एक्स्ट्रा रिमाइंडर और एहसास भी हो कि आपको कितना प्यार किया जाता है और आपकी सराहना की जाती है. दिग्गज कैटेगरी के एक साल और करीब- वर्ल्ड चैंपियनशिप! धीरे-धीरे मगर स्थिरता से चलना.'

रोमांटिक कैप्शन के साथ ही इरा ने अपने पति की कई फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें से कुछ तस्वीरों में नुपूर शिखरे अकेले दिखाई दे रहे हैं तो कुछ तस्वीरों में इरा खान उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. इरा और नुपूर एक ऐसे कपल हैं, जो एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. पब्लिकली भी वो अपना प्यार एक-दूसरे के लिए जाहिर करते हैं और अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

आपको बता दें कि इरा खान और नुपूर ने दो बार शादी की थी. साल 2023 में सगाई करने के बाद कपल ने पहले 3 जनवरी 2024 को कोर्ट मैरिज की, फिर उन्होंने 10 जनवरी 2024 को राजस्थान के उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. दोनों की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं. यह भी पढ़ें: किरण राव ने शेयर कीं इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की गॉर्जियस फोटोज, देखें इनसाइड तस्वीरें (Kiran Rao Shares Gorgeous Photos From Ira Khan And Nupur Shikhare’s Wedding – Pics Inside)

गौरतलब है कि अपनी बारात में नुपूर शिखरे जॉगिंग करते हुए पहुंचे थे और उस दौरान उन्होंने बनियान व शॉर्ट्स पहना था. नुपूर ने अपने इस अंदाज के लिए काफी चर्चा में भी आ गए थे. नुपूर और इरा लंबे अरसे से एक-दूसरे के साथ हैं, वो एक-दूसरे के साथ काफी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. आमिर खान की बेटी होने के बावजूद इरा जहां बॉलीवुड से दूर हैं तो वहीं उनके पति नुपूर शिखरे एक जानेमाने फिटनेस ट्रेनर हैं.

Share this article