बिंदास और बेबाक राय के लिए मशहूर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. कई बार वो इतना विवादास्पद बयान (Pooja Bhatt controversial statement) दे देती हैं कि सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ जाता है. एक बार फिर पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है कि नेटीजन्स भड़क गए हैं. चूंकि इस बार पूजा ने श्री राम (Jai Shree Ram) के जयकारे लगानेवालों के खिलाफ बयान दिया है इसलिए लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है और लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
दरअसल नवरात्रि के दौरान मेट्रो ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें लोग ट्रेन की फर्श पर बैठकर 'भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा' गाते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग भजन कीर्तन कर रहे हैं और गरबा खेल रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है और कमेंट सेक्शन में भी लोग जय श्रीराम लिखकर वीडियो की तारीफ कर रहे हैं.
लेकिन पूजा भट्ट को मेट्रो में लोगों का इस तरह भजन कीर्तन करना पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसके प्रति नाराजगी (Pooja Bhatt Slams People Chanting Jai Shree Ram) जताई है. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा, "पब्लिक प्लेस पर इस सबकी इजाजत कैसे दी जा सकती है. चाहे वो हिंदुत्व पॉप हो, क्रिसमस कैरोल, बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर या इसी तरह का कुछ और... पब्लिक प्लेस का इस तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऑथोरिटी इसकी परमिशन क्यों और कैसे दे रही है."
पूजा भट्ट ने जैसे ही ये पोस्ट किया, सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें घेर लिया. नेटीजन्स उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब इस मुद्दे को लेकर धार्मिक बहस छिड़ गई है. एक यूजर ने लिखा, "आप हमारी संस्कृति को मिटा नहीं सकती मैडम. हम अपने त्योहार इसी तरह मनाते आए हैं और मनाते रहेंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता, न आप, न सरकार. हिंदू धर्म को निशाना मत बनाओ." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ईद के समय पर ये ज्ञान कहां चला जाता है पूजा मैडम. सड़कों पर जब 5 बार नमाज पढ़ी जाती है आजतक 1 ट्वीट भी नहीं लिखा गया उस पर."